Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

19 साल की रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का क्राउन, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज

Miss Universe India: 19 साल की रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का क्राउन, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज


Miss Universe India 2024: रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीत लिया है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज जीता है. रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 पेजेंट जयपुर में रविवार को हुआ था. इस पेजेंट को रिया सिंघा ने जीत लिया है. रिया के मिस यूनिवर्स इंडिया जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.

रिया के मिस यूनिवर्स इंडिया बनने के बाद सोशल मीडिया पर अपन फोटोज शेयर की हैं. रिया के ताज जीतने के बाद उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं. उन्हें ये ताज किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड की क्वीन उर्वशी रौतेला ने पहनाया था

19 साल की रिया गुजरात की रहने वाली हैं. वो मिस यूनिवर्स इंडिया जीतने के बाद इंडिया को मिस यूनिवर्स में प्रेजेंट करने वाली हैं.

रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का क्राउन जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा-आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है. मैं बहुत आभारी हूं. मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है.

रिया ने आगे कहा-जहां मैं खुद को इस ताज के काबिल समझ सकती हूं. मैं पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हूं. रिया की फोटोज पर लाखों लाइक आते हैं.


रिया के ताज जीतने के बाद उर्वशी ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा-मैं महसूस कर सकती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं. विनर माइंड-ब्लोइंग हैं. वे मिस यूनिवर्स में हमारे देश का बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व करेंगी और मुझे उम्मीद है कि भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगा.

रिया सिंघा के क्राउन जीतने के बाद से लोगों को मिस यूनिवर्स का ताज इंडिया आने की उम्मीद लग गई है.

You can share this post!

रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रखने के आरोप में दो व्यक्तियों, संदीप चौहान और विजेंद्र उर्फ टिंकू, को गिरफ्तार किया

ऐसे गाली बाज so को तो निलंबित करना चाहिये था।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments