Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

58 भाजपा के योद्वाओं ने जिलाध्यक्षी को मैदान में ठांेकी ताल

58 भाजपा के योद्वाओं ने जिलाध्यक्षी को मैदान में ठांेकी ताल

-जिलाध्यक्ष बनने की पहली सीढ़ी पर ही पूर्व सांसद के चहेते ब्रहृमदेव उर्फ देवा गिर गए

-इनके गिरने से कईयों ने राहत की सांस ली, कहा चलो सबसे बड़ा कांटा निकल गया

बस्ती। भाजपा जिलाध्यक्ष का ताज पहनने के लिए 58 योद्वाओं ने मैदान में उतर चुके है। इनमें किसके सिंर पर ताज सजेगा वह तो आने वाला दि नही बताएगा, लेकिन जितने लोगों ने पर्चा भरा उनमें सभी ने कहा कि इस बार ताज उनके सिर पर ही सजेगा। पूर्व सांसद के सबसे चहेते प्रत्याशी बृहमदेव उर्फ देवा के मैदान से हट जाने से अनेक लोगों ने राहत की सांस ली है। क्यों कि ओबीसी का जिलाध्यक्ष होने के नाते इन्हें ओबीसी का सबसे बड़ा चेहरा माना जा रहा था, उपर से यह पूर्व सांसद के चहेते भी है। वैसे पद के मामले में इन्हें धनी नहीं कहा जा सकता है, क्यों कि जब जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की होड़ लगी थी, तब भी इन्हें मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा था। इसी लिए कहा जाता है, राजनीति में किस्मत काफी मायने रखता हैं, अगर विवेकानंद मिश्र की किस्मत अच्छी ना होती तो आज यह जिलाध्यक्ष ना होते। बहरहाल अगर देवा दो बार सक्रिय सदस्य का मानक पूरा करते तो यह कईयों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते थे। तब यह मजबूत दावा प्रस्तुत करते है। जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद का हुआ नामांकन

संगठनात्मक पर्व के तहत जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदेश मन्त्री व जिला चुनाव अधिकारी शंकर लाल लोधी व जिला पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह ओढे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के चयन के लिए व्यवस्थित ढंग से प्रक्रिया चली। इसको लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गये। शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक नामांकन पत्र दाखिल किए गये, इस दौरान पार्टी के नेताओं ने नामांकन पत्र भरे 10 बजे से ही नामांकन पत्र भरने के लिए नेताओं की पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और वह जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में जाकर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे। नामांकन पत्र भरे जाने के चलते जिलाध्यक्ष पद की दावेदार अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुँच रहे थे और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिन लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। उसमें वर्तमान जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, देवेन्द्र सिंह, चन्द्र शेखर मुन्ना, डा रोली सिंह, प्रमोद पाण्डेय, दिवाकर मिश्र, वीरेन्द्र गौतम, कुंवर आनन्द सिंह, अनूप खरे, गोपेश्वर त्रिपाठी, दिलीप कुमार पाण्डेय, आशा सिंह, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, शैल जायसवाल, प्रीती श्रीवास्तव, बाबूराम भारती, राजेश पाल चौधरी, रामचंद्र चौधरी, दिवाकर मिश्र, अभय पाल, मनमोहन श्रीवास्तव उर्फ काजू, कुंवर आंनद प्रताप, अशोक गुप्त, राजेश कुमार उर्फ जगदंबा शुक्ल, राधेष्याम कमलापुरी, भावेष पांडेय, सत्येंद्र सिंह उर्फ भोलू, श्याम बिहारी गौड़, सुखिराम गौड़, प्रमोद पांडेय, अनूप खरे, विजय कुमार उर्फ राजू पांडेय, केडी चौधरी, रविंद्र गौतम, डब्लू वर्मा सहित 58 लोगो के नाम शामिल है।

जिला चुनाव अधिकारी शंकर लाल लोधी ने कहा कि भाजपा में संगठन चुनाव एक पर्व की तरह मनाया जाता है। अभी तक संगठनात्मक चुनाव के तहत बूथ अध्यक्षों व मण्डल अध्यक्षों में घोषित किए जा चुके है। बाकी बचे मण्डल अध्यक्ष की घोषणा जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद ही संभव हो पाएगी। पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह ओढे ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से जिला अध्यक्ष व प्रदेश परिषद पद की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए ब्राह्मण वर्ग से 18 नामांकन, क्षत्रिय वर्ग से 2 महिला समेत 11 नामांकन, कायस्थ वर्ग से एक महिला सहित चार नामांकन, वैश्य समाज से एक महिला समेत छह नामांकन, ओबीसी वर्ग से 10 नामांकन, अनुसूचित वर्ग से सात नामांकन व अनुसूचित जन जाति समाज से दो नामांकन भरे गए। वहीं प्रदेश परिषद सदस्य के लिए ब्राह्मण वर्ग से आठ नामांकन, क्षत्रिय वर्ग से तीन नामांकन, ओबीसी वर्ग से छह तथा कायस्थ वर्ग से एक नामांकन हुआ है।

You can share this post!

शंकर लोधी के सामने कुदरहा के कार्यकर्त्ताओं ने खोली बेईमानों की पोल

किसानों का भविष्य सहकारिता के साथ ही उज्जवल होगाःएआर

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments