Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

83 करोड़ से बन रहे गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल गिरा

 बुलंदशहर

83 करोड़ से बन रहे गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल गिरा

बड़ा हादसा होने से टला

 बुलंदशहर ... विकास त्यागी के साथ राजेन्द्र सिंह

स्याना .. ऊंचागांव क्षेत्र में 83 करोड़ की लागत से बन रहे गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल भरभराकर गिर गया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जांच कमेटी गठित करी है।

नरसेना थाना क्षेत्र के थाना गजरौला माजरा माली की मढिया से अमरोहा जनपद के गांव वीरामपुर तक गंगा नदी पर 1062 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। शुक्रवार देर शाम करीब दस बजे पुल के तीन बीम धराशाई हो गए। गनीमत रही कि कोई मजदूर हादसे का शिकार नहीं हुआ। क्षेत्र वासियों का आरोप है कि पुल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। पुल को मिट्टी खोदकर दबाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। लेकिन सूचना पाकर क्षेत्रवासियों ने मौके पर जाकर कार्य को रुकवा दिया। जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश का कहना है कि शुक्रवार रात में ही तीन बीम का निर्माण हुआ था। रात को मौसम खराब होने के कारण तीनो बीम गिर गए। लेकिन फिर भी हमने इसमें बुलंदशहर के सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी है और गुणवत्ता अगर सही नहीं पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। सेतु निगम अधिकारी डीपीएम शशि भूषण ने बताया कि राज्य योजना के तहत 83 करोड रुपए की लागत से 1062 मीटर लंबे पुल का निर्माण कराया जा रहा था बीम गिरने की शिकायत मिली है टीम गठित कर जांच कराई जा रही है दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान जगपाल सैनी, गंगाशरण सैनी, विकास भाटी, लीलू नगर, दुवेश आदि सैकड़ो क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

You can share this post!

छतारी में हरे भरे पेड़ो पर वन माफियाओं का चला आरा

अमरोहा गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश ने किया परिचय सम्मेलन।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments