आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी को टैग करते हुए प्रमोद कृष्णम ने लिखा, "विदेशी ‘DNA’ वाले ‘देश’ को नहीं समझ सकते।"
यह बयान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ से भी है। राहुल गांधी के इस बयान ने पहले ही राजनीतिक हलकों में बवाल मचा दिया था, और अब प्रमोद कृष्णम की टिप्पणी ने विवाद को और गहरा दिया है।
Previous article
एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल जॉब्स, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए भारत आई हैं।
Next article
13 जनवरी से विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम
0 Comment