Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

आज 17 और 18 फ़रवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा 2 पाली में होगी

लखनऊ 

आज 17 और 18 फ़रवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा 2 पाली में होगी

प्रथम शिफ्ट 10 AM-12:00 PM तक सेकंड शिफ्ट 3-5 PM  में होगी लखनऊ के 113 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए है कैंडिडेट फर्स्ट शिफ्ट के लिए  8 AM से 9:30 AM इंट्री मिलेगी सेकंड शिफ्ट के कैंडिडेट 01 PM से 02:30 PM तक एंट्री लेंगे 113 परीक्षा केन्द्रों पर कुल दो लाख,74,944 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रत्येक केन्द्र पर सहायक पुलिस आयुक्त, निरीक्षक लगाए गए हैं उ0नि0 स्तर के अधिकारी केन्द्र पर्यवेक्षक और 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाये गये है प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये है लखनऊ में परीक्षा केन्द्र कुल 29 थानाक्षेत्रों में स्थित है। प्रत्येक थाने के प्रभारी निरीक्षक फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में कार्य करेंगे सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर 5 कम्पनी पीएसी और 05 कम्पनी पैरा मिलिट्री लगाई गई है बड़ी संख्या में अलग- अलग राज्यों एवं प्रदेश के जनपदों से आ रहे अभ्यर्थी अभ्यर्थीयों के ठहरने के लिए ईको गार्डन को चिन्हित किया गया है रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ होने पर  दोपहर 02 बजे के बाद से स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा परीक्षा केंद्र के अलावा पूरे लखनऊ शहर में सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात चार एसीपी, 104 इंस्पेक्टर 152 सब इंस्पेक्टर, 100 हेड कांस्टेबल, 270 कॉन्स्टेबल, 220 महिला कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है

You can share this post!

बाराबंकी में दिल दहला देने वाली वारदात।

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद युद्ध स्तर पर शुरू होगा चुनावी अभियान

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments