- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़
आज बकरा ईद पर तेज युग न्यूज़ की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर में मकशूर अहमद उर्फ मुन्ना पूर्व संभासद के घर जाकर ईद की बधाई दी
तेज युग न्यूज़ के जिला प्रभारी एसपी चौहान वह साथ में संपादक महोदय धर्मपाल सिंह मौजूद रहे!
इन खूबसूरत संदेशों से दें बकरीद की मुबारकबाद, खिल उठेंगे दिल
बकरीद जिसे ईद-उल-अजहा भी कहते हैं मुस्लिम समुदाय का यह महत्वपूर्ण त्योहार है। यह (Happy Bakrid 2025 Wishes) त्याग और बलिदान का प्रतीक है। इस दिन नमाज अदा की जाती है और लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं। इस त्योहार को और भी खास बनाने के लिए आइए अपनों को मुबारकबाद देते हैं।
बकरीद, जिसे ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है। यह मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे हर साल त्याग और बलिदान के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग नमाज अदा करते हैं, एक-दूसरे के गले मिलते हैं और बड़ों से दुआ लेते हैं। इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, यह (Bakrid 2025 Quotes) जुल हिज्जा के दसवें दिन पड़ता है।
इस खुशियों के त्योहार को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आइए यहां दिए गए संदेशों से अपनों को बकरीद की मुबारकबाद दें।
अल्लाह ने अता फरमाया है, एक बार फिर से बंदगी की राह पर चलाया है, अदा करना अपना फर्ज सभी के लिए, ईद-उल-अजहा खुशियां लाए आपके लिए।
ईद का मौका और दिलों का मिलना, ऐसा ही है जैसे किसी बाग में बहार का खिलना, यूं ही नहीं मिलती किसी को खुदा की नेमत, आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत, ईद का त्योहार आपको मुबारक हो।
अल्लाह आपको और आपके परिवार को इस मुबारक दिन पर ढेर सारी खुशियां और समृद्धि दें, बकरीद मुबारक।इ
स ईद पर आपकी सभी दुआएं कबूल हों और आपका जीवन खुशियों से भर जाए, ईद-उल-अजहा की ढेर सारी शुभकामनाएं। बधाई देने में उपस्थित रहे बिजेन्द्र उर्फ बंटी अध्यक्ष पर्यावरण सेवा समिति विनोद चंद्रा दानिश अली अन्य बधाई देने वालों का ताता लग रहा!
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
0 Comment