- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
आखिर ‘गिर’ ही गई ‘कुदरहा’ की ‘एबार्सन स्पेसिलिस्ट’ पार्वती पर ‘गाज’
-शिकायतकर्त्ता उमेश गोस्वामी की मेहनत रंग लाई, पार्वती अग्रहरि को उपकेंद्र बगही से उप केंद्र बरतनिया भेजा गया
बस्ती। कौन कहता है, कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सफलता नहीं मिलती। अगर ऐसा होता तो कुदरहा के षिकायतकर्त्ता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाने वाले भाकियू भानु के जिला उपाध्यक्ष उमेश गोस्वामी, एबार्सन विशेषज्ञ पार्वती अग्रहरि के खिलाफ कार्रवाई न होती। सभी को मालूम हैं, कि स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करवाना कितना कठिन होता है। कार्रवाई करते करते या फिर शिकायत करते-करते व्यक्ति निराश और टूट जाता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। पिछले कई महीनों से उमेष षिकायत करते आ रहे हैं, कि कुदरहा में पार्वती अग्रहरि नामक एएनएम, आवास और एएनएम सेंटर दोनों स्थानों पर डिलीवरी करती है, आवास पर एबार्सन और केंद्र पर सामान्य डिलीवरी करती है। आवास पर की गई डिलीवरी को यह केंद्र पर करने का दावा करके वहां से भी लाभ कमाती थी। सीएमओ कार्यालय और सीएचसी कुदरहा वालों ने पूरा जोर लगा दिया, लेकिन उमेष गोस्वामी के आगे एक न चली, प्रलोभन तक दिया गया। कहा भी जाता है, कि अगर उमेश गोस्वामी जैसा व्यक्ति जिले में एक दर्जन हो जाए तो प्रशासन को हिलाकर रख दे। जिस तरह उमेश ने पूरे प्रशासन को हिलाकर रख दिया। बहरहाल, उमेश गोस्वामी की मेहनत रंग लाई, और एबार्सन विशेषज्ञ पार्वती अग्रहरि को डिलीवरी प्वाइंट यानि अवैध कमाई का केंद्र बगही को छोड़ना पड़ा। इनकी नई तैनाती बरतनिया सेंटर पर की गई।
0 Comment