Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

आम आदमी पार्टी ने प्राथमिक विद्यालय को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

बुलंदशहर 

आम आदमी पार्टी ने प्राथमिक विद्यालय को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

 चंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट

 आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद श्रीं संजय सिंह के आह्वान पर बुलंदशहर जिले के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय बुलंदशहर पर योगी सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और माननीय  राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया 

इस अवसर पर प्रवेश प्रवक्ता श्री विकास शर्मा ने कहा कि 

सरकार ने  बिना सोचे समझे कानून का उल्लंघन करते हुए 16 जून, 2025 को एक शासनादेश निर्गत किया गया हैं। जिसमें कहा गया है कि जो कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालय हैं, उनको पास के बड़े विद्यालयों में मिला कर स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। एक तरफ योगी सरकार मदिरालयों को खोलने का रिकॉर्ड बना रही है। 2024 में 27308 मदिरालय खोले गये, वहीं दूसरी तरफ योगीराज में अब तक 26000 से अधिक विद्यालय बंद हो चुके हैं और अब  बच्चों के कम संख्या के बहाने 27000 और प्राथमिक विद्यालय बंद करने जा रही है। अब आप ही बताइए की उत्तर प्रदेश को क्या चाहिए ? पाठशाला या फिर मधुशाला ।

5000 प्राथमिक विद्यालय बंद करने का फ़ैसला,सरकार का तर्क है कि जिन विद्यालयों में 50 से कम छात्र है उनको पास के विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा ।पहला सवाल तो यही है कि महँगी फ़ीस देकर अभिभावक अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में भेज सकते है,परंतु उच्च शिक्षा और प्रशिक्षित अध्यापक होने के बाबजूद सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे है ,योगी सरकार शिक्षा के मामले में पूरी तरह फेल है ,उसने शिक्षा माफ़ियाओ के सामने घुटने टेक दिये है।

सरकारी विद्यालयों के बंद होने के बाद शिक्षकों का भी अन्य विद्यालयों में समायोजन होने से उन बेरोज़गार युवाओं की शिक्षक बनने की आशाओं पर तुषारापात हो गया है क्योंकि हालिया भविष्य में शिक्षक भर्ती की संभावनाओं पर ब्रेक लग जाएगा।रोज़गार सृजन के बजाय योगी सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है ।

RTE एक्ट जो कि उत्तर प्रदेश में लागू है, उसके भाग 3 धारा 4 में स्पष्ट लिखा है कि एक किलोमीटर की सीमा में विद्यालय होना आवश्यक है।इसे किसी शासनादेश के माध्यम से अतिक्रमित नहीं किया जा सकता। यह अनाधिकार चेष्टा है। 

आप के माध्यम से आम आदमी पार्टी योगी सरकार से मांग करती है कि सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस ले l अन्यथा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से और सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी l

You can share this post!

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर कोर कमेटी बैठक हुई संपन्न

व्यापारी सुरक्षा फोरम में नए सदस्यों को संगठन की दिलाई सदस्यता अनिल देशभक्त

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments