Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

अब बिना अकाउंट के होगा पेमेंट, UPI में हुआ ये बड़ा बदलाव, केवल इन लोगों को मिलने वाला है फायदा

अब बिना अकाउंट के होगा पेमेंट, UPI में हुआ ये बड़ा बदलाव, केवल इन लोगों को मिलने वाला है फायदा

Dharmpal singh (D.P)

UPI: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) UPI Payment में कुछ बदलाव करती रहती है. इस बार फिर से यूपीआई पेमेंट में एक नया बदलाव किया गया है.

UPI: भारत में डिजिटल सुविधाओं के आने से अब लोग यूपीआई पेमेंट को काफी इस्तेमाल करते हैं. छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल तक यूपीआई पेमेंट के जरिए लोग आसानी से पैसों का आदान प्रदान कर लेते हैं. ऐसे में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) UPI Payment में कुछ बदलाव करती रहती है. इस बार फिर से यूपीआई पेमेंट में एक नया बदलाव किया गया है. इस नए बदलाव के बाद बिना बैंक अकाउंट के भी कोई भी व्यक्ति पेमेंट कर सकता है. हालांकि यह सुविधा कुछ ही लोगों को मिलने वाली है. आइए जानते हैं क्या है ये बदलाव.

क्या हुआ बदलाव?

दरअसल, यूपीआई में बदलाव के कई कारण होते हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ा कारण है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सके. इसीलिए अब यह नया बदलाव लाया गया है. अब जिसके पास बैंक अकाउंट नहीं हैं उनको भी यूपीआई की सुविधा मिलने वाली है. आपको बता दें कि यूपीआई को यूज करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और आधार से लिंक मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य होता है. लेकिन अब बिना बैंक अकाउंट वालों के लिए ये नई सुविधा लाई जा रही है.

कई ऐप्स की मदद से होता है पेमेंट

आपको बता दें कि यूपीआई पेमेंट को कई अलग-अलग ऐप्स की मदद से किया जाता है. वहीं अब बिना बैंक अकाउंट वाला शख्स अपने परिवार के किसी भी सदस्य से यूपीआई पेमेंट कर सकेगा. इसे 'Delegated Payment System' कहा जाता है. उदाहरण के लिए बता दें कि अगर परिवार में किसी भी सदस्य के पास बैंक अकाउंट है तो इसका इस्तेमाल कोई अन्य यूजर भी आसानी से कर सकता है. इसकी खास बात ये है कि वह यूजर अपने एक्टिव यूपीआई का यूज अपने ही मोबाइल से कर सकता है.

बचत खाते पर मिलेगी सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सुविधा सिर्फ सेविंग्स अकाउंट धारकों यानी बचत खाता वाले ग्राहकों को ही दी जाएगी. वहीं क्रेडिट कार्ड या फिर लोन अमाउंट वाले ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसमें जिसका मेन अकाउंट होगा, वह इसे पूरी तरह कंट्रोल कर सकता है. वह जिसे चाहे उसे पेमेंट करने की इजाजत दे सकता है. परमिशन मिलने के बाद यूजर अपने ही मोबाइल पर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. वहीं NPCI मान रही है कि इस सुविधा को देने के बाद यूपीआई पेमेंट में उछाल देखने को मिल सकता है.

You can share this post!

तहव्वुर राणा राना पर 2008 के मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है

अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है.'

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments