Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

अब नगर पंचायत बनकटी का होगा अपना भवन

अब नगर पंचायत बनकटी का होगा अपना भवन


-पूर्व सांसद हरीष द्विवेदी ने किया भवन का शिलान्यास

बनकटी। स्थानीय नगर पंचायत का अपना भवन हो इसके लिए आज 28 मई दिन शनिवार को शिलान्यास समारोह का आयोजन नगर पंचायत के अस्थाई कार्यालय के प्रांगण में हुआ । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी रहे जिसका संचालन रवि चन्द पाण्डेय ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भवन निर्माण स्थल पर भूमि पूजन बाद नगर पंचयत के भवन का पूर्व सांसद भाजपा के मंत्री व असम के प्रभारी हरीश द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी, भाजपा के अरविंद पाल, सीडीए एकेडमी की डायरेक्टर अरुणा पाल, व अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह व बस्ती के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्ण चन्द सिंह ने पूज्य ईट को रखकर शिलान्यास किया। समारोह में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने अरविंद पाल के काम को सराहते हुए कहा कि इस नगर पंचायत की स्थापना से लेकर नगर पंचायत के लिए भवन तक जो अन्य नगर पंचायतों से अधिक काम हुआ तो इसमें इनका महति प्रयास रहा।

इन्होंने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा सपना था कि नगर पंचायत सरकारी भवन में हो वह आज पूरा होता हुआ देख रहा हूं। मेरा प्रयास है कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में जो भी प्रयास की अवश्यकता पड़ेगी करूंगा। बनकटी। नगर पंचायत के पितामह कहे जाने वाले बरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पाल ने नगर पंचायत कार्यालय भवन के भूमिपूजन पर पूर्व सांसद हरीश द्विेदी को मुख्य अतिथि बना कर 28 जून शनिवार को करवाया, अपने सम्बोधन में भाजपा नेता अरविन्द पाल ने कहा नगर पंचायत 

मुख्य अतिथि हरीश जी की ही देन है। कार्यालय का भूमिपूजन हुआ यह भी आप की ही देन है। क्योंकि अपना नगर पंचायत नौ निकायों में नहीं आता है। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में  भारत माता की जय बोलने व बोलवाने के बाद भष्ट्राचार एवं विकास की बातें कम और उलूल-जुलूल की बातें ज्यादा कहीं। इनके एजेण्डा नुसार आवास की सेवाएं निशुल्क प्रदान हो रहा है। गली-गली में नाली, सड़क, खडंजा, डिजाइन में इन्टर लाकिग तालाबों का सुन्दरी करण, अद्भुत छठ घाट, नीम करौली बाबा का विशाल अदभुत मंदिर सड़क पर लगे स्टीटलाईट विकास की गाथा लिख रहे हैं। इस अवसर पर रघुनाथ सिंह, सुरेन्द्र त्रिपाठी, राना दिनेश प्रताप सिंह, लाल सिंह, राजेन्द्र शुक्ल, राधेश्याम पाण्डेय, हमीर पाल, सूर्य नारायण पाल, सुनील पाल, प्रमोद पाण्डेय, मनमोहन तिवारी, भाजपा नेता रघुनाथ सिंह, जगदीश शुक्ल, सुनील पाण्डेय, राजकुमार शुक्ल, पिन्टू तिवारी, अशोक सिंह, अनूप खरे सहित सभी सभासद और नगर पंचायत की जनता तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

You can share this post!

छठें दामाद की नियुक्ति करने को हाजी ने तीसरी बार गुलाम को बर्खास्त किया

जब डा. रेनू राय की दाई डिलीवरी करेगी तो बच्चा मरेगा ही!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments