- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
अब रौता चौराहे को चित्रगुप्त चौक, रोडवेज तिराहा का भगत सिंह से जाना जाएगा
बस्ती। गुरूवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कर निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन, शुल्क में एकरूपता, दर को तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने, रौता चौराहे का नाम चित्रगुप्त चौक किये जाने, रोडवेज तिराहे का नाम अमर शहीद भगत सिंह के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बैठक मंें सभासदों को आश्वस्त किया कि बोर्ड की बैठक में उनके द्वारा जो प्रस्ताव लाये गये हैं उनका चरणबद्ध ढंग से प्रभावी निराकरण कराया जायेगा। उन्होने बरसात के मौसम में जल भराव न होने पाये, संक्रामक रोगों से बचाव के लिये फांिगग कराने, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि बस्ती नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर बनाने का संकल्प हम सबका होना चाहिये।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बैठक में कहा कि नगर पालिका के सम्पत्तियों के रख रखाव, कागजों को दुरूस्त करने के लिये एक सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक की नियुक्त किया जायेगा जिससे सम्पत्ति विवाद के मामलों का प्रभावी निराकरण हो सके। बताया कि अब भवन की खरीद करने वालों, नामांन्तरण का शुल्क अधिकतम 10 हजार रूपया कर दिया गया है। सरकार ने नागरिकों को काफी राहत दिया है।
बैठक में अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता द्वारा स्वकर फार्म भरवाये जाने में बोर्ड के वरिठ सदस्य जगदीप श्रीवास्तव के सुझाव पर वार्ड वार कैम्प लगाकर फार्म भरवाने का कार्य किये जाने का आश्वासन दिया गया। पालिका सीमान्तर्गत विभिन्न चौराहों का नामकरण किये जाने हेतु श्रीमती बैजन्ती सिंह, रमेश कुमार गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव द्वारा रौता चौराहे का नाम चित्रगुप्त चौक किये जाने, श्रीमती रोली चौधरी सभासद ने रोडवेज तिराहे का नाम अमर शहीद भगत सिंह के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
0 Comment