- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हाल ही में एक बयान में कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो ईरान फिर से इजरायल पर हमला कर सकता है. ईरानी नेता ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जब इजरायल और ईरान के बीच रिश्ते अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ईरान ने बीते कुछ दिनों पहले इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागे थे. खामेनेई ने कहा, "हर राष्ट्र को आक्रमणकारियों के खिलाफ अपनी भूमि की रक्षा करने का अधिकार है. इसका अर्थ है कि फिलिस्तीनी लोगों को अपने भूमि पर अधिकार जताने का अधिकार है. यह एक मजबूत तर्क है, जिसे आज अंतरराष्ट्रीय कानून भी मान्यता देता है." उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करते हैं, वे अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं और किसी को भी इस पर आपत्ति करने का अधिकार नहीं है.
0 Comment