- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
अब ये कैसा वक्त आ गया है। एक so पत्रकारों को गाली गलोच करता हैं
बिजनौर
अब ये कैसा वक्त आ गया है। एक so पत्रकारों को गाली गलोच करता हैं , कभी ये भी वक्त था की अगर पत्रकार किसी भी विभाग मे चला जाये तो उसका सम्मान किया जाता था क्योंकि वो निस्वार्थ अपनी कलम की ताकत से लोगो के हक के लिए लड़ता दिखायी देता था । सिस्टम भ्रष्ट तो हैं ही । लेकिन भ्रस्टाचार को उजागर करने वाले कलम के सिपाही भी इनके साथ मिल गये हैं तभी इस जैसे भ्रष्ट अधिकारी पत्रकारों के साथ अभद्रता से पैस आते हैं। ये पत्रकारों को समझना पड़ेगा। अपना अधिकार जानना पड़ेगा। ऐसे गाली बाज so को तो निलंबित करना चाहिये था।
बिजनौर एसपी ने एसओ को केवल लाइन हाजिर किया: गाली देने का ऑडियो वायरल मामले हुई कार्यवाही
बिजनौर के स्योहारा थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर द्वारा पत्रकारों को गालियां देने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में हंगामा मच गया। घटना तब शुरू हुई जब शनिवार शाम को स्योहारा इलाके में एक लूट की सूचना पत्रकारों को मिली।जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट से थानाध्यक्ष नागर नाराज हो गए। उन्होंने घटना को झूठा बताया। इसके बाद रविवार की शाम को उन्होंने पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जिसमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया।इस घटना का ऑडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे मामला और बढ़ गया। ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। घटना पत्रकारों और पुलिस के बीच संबंधों पर सवाल खड़ा करती है। जहां सूचना प्रसारण को लेकर इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई।
0 Comment