Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

अमरोहा गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश ने किया परिचय सम्मेलन।

अमरोहा गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश ने किया परिचय सम्मेलन।

गढ़मुक्तेश्वर।अमरोहा लोकसभा से   गठबंधन प्रत्याशी कुँवर दानिश अली ने गढ़मुक्तेश्वर के होटल ली ग्रांड में शनिवार की दोपहर कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन आयोजित किया था,जिसमें कांग्रेस,सपा व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया था। दानिश अली कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ही रहे थे कि बिना अनुमति के कार्यक्रम करने की सूचना पर तहसील प्रशासन,पुलिस प्रशासन व एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट कार्यक्रम में पहुँच गए और गठबंधन प्रत्याशी द्वारा आदर्श चुनाव आचार सहिंता में किये जा रहे कार्यक्रम की अनुमति मांगी।वहीं गठबंधन पदाधिकारी अनुमति दिखाने की बात को टाल मटोल करते रहे।अनुमति ना दिखाए जाने पर अधिकारियों ने कार्यक्रम की वीडियो ग्राफरी करनी शुरू कर दी।पुलिस व प्रशाशन के अधिकारियों को वीडियो बनाता देख कार्यक्रम में मौजूद गठबंधन कार्यकर्ताओं ने वहां से खिसकना शुरू कर दिया,जिसके बाद कार्यक्रम को तभी समाप्त कर किया गया।

क्या कहते हैं अधिकारी--

एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा का कहना है कि गठबंधन प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता में बिना अनुमति के राजनीतिक कार्यक्रम किया जा रहा था।सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स,तहसील प्रसाशन व एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजकर वीडियो ग्राफी कराई गई है।और इस मामले में आदर्श आचार संहिता के उलंघन की कार्यवाही भी की जाएगी।

क्या कहते हैं गठबंधन प्रत्याशी--

अमरोहा लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी कुँवर दानिश अली का कहना कि प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति ऑनलाइन मांगी गई थी, लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते अनुमति स्वीकृत नहीं हो पाई थी।

You can share this post!

83 करोड़ से बन रहे गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल गिरा

लोकसभा चुनाव को लेकर थाना हाफिजपुर पुलिस व पंजाब पुलिस की महिला बटालियन द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च किया गया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments