- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई बमबारी से बाल-बाल बच गए WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस गुरुवार को यमन के सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई बमबारी से बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार इस बमबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. ये बमबारी तब हुई जब टेड्रोस अपने UN और WHO सहयोगियों के साथ एक विमान में सवार होने वाले थे. इस हमले में विमान के चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया . सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए WHO प्रमुख ने कहा कि UN स्टाफ़ बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत करने और यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का हमारा मिशन आज समाप्त हो गया.
0 Comment