- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चंडीगढ़
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संस्था नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी, शिफाज़ फाउंडेशन, मणिपुर स्टूडेंट एसोसिएशन, बिसलेरी ट्रस्ट और लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट के कोलैबोरेशन द्वारा धनास में महिला दिवस मनाया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने हिस्सा लिया
सुनील कुमार पांडेय
और संस्था द्वारा सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड्स और सेनीटाइजर वितरित किए गए साथ ही हेल्थ और महावारी में साफ सफाई हाइजीन का ख्याल बच्चों का समय पर टीकाकरण एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम कैसे की जाए इन सब के बारे में जानकारी दी गई संस्था की अध्यक्षा नजमा खान ने बताया कि उनकी संस्था निरंतर इस तरह के कार्य करती रहती है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा क्योंकि उनका उद्देश्य है कि वह हर महिला को सशक्त बनाएं जिससे नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिफाज़ फाउंडेशन की प्रेसिडेंट जसकीरत कौर मणिपुर संगठन की प्रेसिडेंट शुभलक्ष्मी सोशल वर्कर सुखमण लाडली फाउंडेशन से आशा एडवोकेट कोमल वर्मा संस्था के सदस्य कमलेश ग्रैमी रश्मिता अलीशा सोनिया शिवानी आदि उपस्थित रहे
0 Comment