Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा शुभारम्भ

चंडीगढ़

भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा शुभारम्भ से पहले 13 सितंबर 2025 दिन शनिवार को सांय 5 बजे भव्य मंगल कलश यात्रा सनातन धर्म मन्दिर सैक्टर 38 चण्डीगढ़ से आरम्भ होकर कथा स्थल सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ के भगवान परशुराम भवन में संपन्न होगी। सविनय निवेदन है कि जो महिलाएं मंगल कलश धारण करके यात्रा में सम्मिलित होने जा रही हैं वे कृपया पीले अथवा लाल रंग के कपड़े (साड़ी या सलवार कमीज)  पहन कर शाम को 4 बजे सेक्टर 38 सी चंडीगढ़ के सनातन धर्म मन्दिर में पहुंचने का कष्ट करें। अन्य महिलाएं भी यदि पीले अथवा लाल रंग के कपड़े पहन कर आएँ तो अच्छा लगेगा। 

मंगल कलश यात्रा में सम्मिलित होने वाले भाईयों से भी सादर अनुरोध है कि वे भी कुर्ते पजामे में आने की कृपा करें। यात्रा से पहले सबके लिए नाश्ते पानी का प्रबंध भी किया जाएगा। यात्रा के समापन पर भी जल पान की व्यवस्था की जाएगी.

You can share this post!

पत्रकार से महिला अधिकारी ने ₹20 हजार रिश्वत मांगी, डीएम से शिकायत

रामदरबार की बेटी मेहक ने जीता स्वर्ण पदक

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments