Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला पदाधिकारीयों ने संजय टंडन से मुलाकात कर लिया मार्गदर्शन

 चंडीगढ़

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला पदाधिकारीयों ने  संजय टंडन से मुलाकात कर लिया मार्गदर्शन

सुनील कुमार पांडेय  चंडीगढ़

भाजपा के डा.भीम राव अंबेडकर जिला एस सी मोर्चा की नव गठित टीम ने मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित खेरवाल  के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमित खैरवाल, उपाध्यक्ष रविंद्र सूद, सुशील कुमार, चंचल माही, संदीप, कमलेश और सरिता, महासचिव सुभाष सूद, सोनू, सचिव रोहतश, करणपाल, हरप्रीत गिल, रामशब्द, निर्मला और रणबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल, सोहन और करमजीत, प्रेस सचिव धर्मिंदर, आईटी प्रभारी अच्छे लाल, कार्यालय सचिव सतीश कुमार और कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी 

उपस्थित थे। 

संजय टंडन ने  हर सदस्य के साथ परिचय के बाद उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी कि वे अपने जिले, मंडलों और अपने पड़ोसी लोगों को साथ लेकर कड़ी मेहनत करके काम करें ताकि पार्टी इस आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में जीत सके और श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में योगदान दे सके।

You can share this post!

गठबंधन प्रत्याशी अमरोहा लोकसभा कुंवर दानिश अली द्वारा एक परिचय सम्मेलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया ।

आयकर विभाग द्वारा नोटिस आने पर कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ ने विरोध दर्ज करवाया एवं भाजपा पर लगाया आरोप

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments