Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

भाजपा सरकार में किसान, नौजवान सभी परेशानःमहेन्द्रनाथ यादव

भाजपा सरकार में किसान, नौजवान सभी परेशानःमहेन्द्रनाथ यादव


-यूरिया खाद संकट सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरें सपाई

बस्ती। उधर अखिलेश यादव खाद की कालाबाजारी को लेकर लखनऊ में गरजे। इधर विधायक एवं जिलाध्यक्ष महेंद्रनाथ यादव भी विधायक, राजेंद्र चौधरी और कबिंद्र चौधरी, दयाशंकर मिश्र सहित अन्य सपाईयों के साथ सड़क पर उतरे। जब भी सपाई ाड़क पर उतरते हैं, तो उनका तेवर और गुस्सा देखने लायक बनाता है। गुरूवार को समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने यूरिया संकट, वाल्टरगंज चीनी मिल शुरू किये जाने, वोट चोरी रोकने, गिरती कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने, बिजली विभाग में स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से लूट किये जाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। समाजवादी पार्टी नेता  सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में न्याय मार्ग पर एकत्र हुये और भाजपा सरकार विरोधी नारा लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौपने के बाद सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बस्ती समेत समूचे प्रदेश में यूरिया खाद का संकट है। जरूरत पर किसानों को यूरिया खाद दिल पाने में सरकार और प्रशासन असमर्थ है। इसका सीधा असर खाद्यान्न उत्पादन घटने और किसानांें के आर्थिक सेहत पर पड़ेगा। कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है और उसी मानसिकता के कारण यूरिया खाद का संकट उत्पन्न किया जा रहा है। यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि वाल्टरगंज चीनी मिल शुरू कराकर मिल श्रमिकों और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने के साथ ही बिजली विभाग में स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से लूट को बंद कराया जाय। किसानों को सिंचाई के लिये नहरों में पानी छोड़ा जाय।

सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, सपा नेता दयाशंकर मिश्र, जावेद पिण्डारी, मो. स्वाले, एबादुलहक, मो. सलीम, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, धीरसेन निषाद, समीर चौधरी, आर.डी. निषाद, निजामुद्दीन, राजेन्द्र चौधरी, अजीत सिंह, प्रवीण पाठक, गीता भारती, गुलाब सोनकर आदि ने कहा कि भाजपा की सरकार में गलत नीतियो के कारण किसान, नौजवान, व्यापारी के साथ ही हर वर्ग परेशान है। भाजपा मतदाता सूची में हेराफेरी कराकर चुनाव जीत लेना चाहिये। लोगों को आगे आकर ऐसे शड़यंत्रों का पर्दाफास करना होगा।

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रामशव्द यादव, मंशाराम कन्नौजिया, राकेश चौधरी, मधुबन यादव, प्रशान्त यादव, दिनेश तिवारी, तूफानी यादव, भोला पाण्डेय, राम वृक्ष यादव, अजय यादव, विपिन त्रिपाठी, अरविन्द सोनकर, जमील अहमद,  सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’, हरीश, रजनीश यादव, गुलाम गौस, अखिलेश यादव, मो. हारिश, मो. सज्जू, शैलेन्द्र दूबे, युनूस आलम, राहुल सोनकर, पंकज निषाद, प्रिया श्रीवास्तव, रागिनी देवी, राधा देवी, सावित्री सिंह, मुरली पाण्डेय, अमर अग्रहरि, गिरीश चन्द्र, रामचन्दर के साथ ही बड़ी संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।

You can share this post!

सपा के लिए गले की फंास बन गए धीरसेन निषाद

डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments