Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत में किसान और मजदूर व पूर्व में हुए आसिफ हत्या कांड से जुड़े मुद्दे उठाएं गए--

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत में किसान  और मजदूर व पूर्व में हुए आसिफ हत्या कांड से जुड़े मुद्दे उठाएं गए-----

-हापुड़:--- जिला कार्यकारणी के निर्णयनुसार थाना सिंभावली के सामने स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति  पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया है।

मासिक पंचायत की अध्यक्षता मास्टर नरेंद्र सिंह और संचालन जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने किया। मासिक पंचायत के दौरान मुख्य मुददा रहा बेरहमी के साथ मजदूर की निर्मम हत्या के मामले में  व्यापारिया सहित् ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है जिसमें दारोगा वीरेश और महन्तराज द्वारा धमकाया जा रहा है। वहीं  व्यपारी अकरम के साथ हुई लाखों रुपए की धोखाधड़ी में आईडीबीआई ब्रांच मैनेजर और कैशियर के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई। मासिक के पंचायत के दौरान  जिला अध्यक्ष में जानकारी देते हुए बताया है कि सिंभावली में एक सप्ताह पूर्व एक मजदूर की निर्मम हत्या हो गई थी जिसमें पीड़ित परिवार द्वारा कराई गई एफआईआर में पांच लोगों के नाम थे जिनमें से पुलिस ने दो लोग व अन्य तीन को जेल भेज दिया गया है वही दारोगा द्वारा व्यापारी और ग्रामीणों को भी धमकाया जा रहा है जबकि एफआईआर के हिसाब से तीन लोग अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी की मांग कर किसान परिवार के साथ थाने में पहुंचकर धरने पर बैठ गए है जब तक फरार आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा तब तक किसान धरने पर बैठे रहेंगे।

इसके साथ ही  सिंभावली निवासी अकरम व्यापारी के साथ चेक द्वारा लाखों रुपए निकालने की धांधली हुई है जो बैंक मैनेजर पर आरोप लगाते हुए भी समस्या रखी गई समस्याओं को जब तक कोई निस्तारण नहीं होता है तब तक धरना  जारी रहेगा लेकिन सूचना मिलते ही सीएओ आसुतोष शिवम किसानों के बीच पहुंचे और किसानों के सभी मुद्दो पर आश्वासन देकर उन्हें सहमत कर दिया गया तब कही जाकर धरना स्थगित कर दिया गया।

मासिक पंचायत में 

महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, शोभा देवी, सरिता देवी, रेणु प्रीति, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनुद, धौलाना ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह गुर्जर, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, प्रिंस, योगेश कुमार, सुमित कुमार, संदीप कुमार, संदीप कुमार, रवीश कुमार,सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली,बाबूगढ़ शेखर चौधरी,आजाद तोमर, विनोद शर्मा, डॉक्टर मतलूब, मेरठ मंडल  उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, महिपाल उर्फ गुजराल, ग्राम अध्यक्ष शाहिद खां, मजीद चौधरी समेत किसान और मजदूरों की समस्यांए रखी गई है  जिसमें जिला स्तरीय, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय भाकियू जाबांज मौजूद रहे।

You can share this post!

2027 में सरकार बदलेगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा

क ख ग घ' पढ़ाकर करोड़ों कमाते हैं ये टीचर्स, फैन फॉलोइंग में तो पानी भरते नजर आते हैं सेलेब्स

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments