- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI चलाने वालों के लिए एक खास ऐलान कर दिया है
भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI चलाने वालों के लिए एक खास ऐलान कर दिया है. नई सुविधा जोड़ते हुए RBI ने कहा कि इससे ट्रांजेक्शन करने में और राहत मिलेगी. यह सुविधा UPI लाइट के लिए दी गई है. यूपीआई लाइट को सितंबर 2022 में शुरू किया गया था. UPI से पैसों के लेनदेन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. इसे कई प्लेटफॉर्म पर शुरू भी किया जा चुका है. इसकी मदद से आप आसानी से UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. जिसके लिए पिन और अन्य जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी. यानी की कम समय में भी आप आसानी से यूपीआई लाइट का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं. अब इसे आसान बनाने के लिए एक और नई सुविधा जुड़ने वाली है.
आरबीआई ने कहा कि एक ऑटोमैटिक सुविधा जोड़ने का प्लान है. जिसके तहत अगर किसी के पास तय लिमिट से कम बैलेंस हो जाए तो यूपीआई लाइट वॉलेट में ऑटेमैटिक पैसे फिल हो जाएंगे.
0 Comment