- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बुजुर्ग को पुलिस ने पीटा भी इलाज भी नहीं करवाने दिया
-दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोपः आम आदमी पार्टी नेता ने सौंपा पत्र
बस्ती। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी बौद्ध प्रान्त के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल के नेतृत्व में दो पीड़ितों ने अलग- अलग मामलों को लेकर उप जिलाधिकारी सदर और सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि दोनों मामलों की जांच कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाय।
आम आदमी पार्टी नेता कुलदीप जायसवाल ने पत्र देेने के बाद बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की मोहल्ला पाण्डेय बाजार बरदहिया रोड निवासिनी सुनीता देवी पत्नी श्याम सुन्दर के पति श्याम सुन्दर को दक्षिण दरवाजा के चौकी इन्चार्ज ने चौकी पर बुलाकर बुरी तरह से मारा पीटा। इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी। उसका ओपेक चिकित्सालय कैली में इलाज चल रहा है। सुनीता देवी ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि उसके पति श्याम सुन्दर ने इटैलिया वार्ड नम्बर 9 में पावर हाउस के पीछे जमीन का बैनामा कराया जिस पर वे काबिज है। 31 जुलाई की सुबह सुनीता अपनी जमीन देखने गई थी, इस बीच उसी दिन दक्षिण दरवाजा के चौकी इन्जार्च ने उन्हें बुलाया और बातचीत के दौरान चौकी इन्जार्च ने उसके पति श्याम सुन्दर को बुरी तरह से मारा पीटा। इससे उनके पति के सीने में दर्द होने लगा, वह अपने पति को लेकर जिला अस्पताल गई किन्तु पुलिस का मामला होने के कारण अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया। फिर उसने कैली मेडिकल कालेज में अपने पति को भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सुनीता ने माग किया है कि मामले की जांच कराकर दोषी चौकी इंचार्ज के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई कराया जाय।
सड़क, नाली निर्माण रोकने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग। एक अन्य मामले में वार्ड नम्बर 9 इटैलिया निवासी रईस, सरिता, शहीदुननिशा, अन्नू, पूनम, नीलम, शिवकुमार, मुहम्मद वारिस, गगादेवी, रईस, रविन्द्र कुमार, नीलम आदि ने आम आदमी पार्टी नेता कुलदीप जायसवाल के साथ उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि उनके वार्ड मंें नगर पालिका द्वारा सड़क, नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य को मोहल्लेे के ही बंगाली सोनकर पुत्र लल्लू सोनकर द्वारा बाधित किया जा रहा है। मांग किया कि उनके विरूद्ध कार्रवाई के साथ सड़क, नाली का निर्माण पूरा कराया जाय।
0 Comment