Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो सगे भाईयों की मौत

 गोण्डा

बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो सगे भाईयों   की मौत,5 घायल 

गोण्डा जिले के थाना कौड़िया क्षेत्र में गोंडा बहराइच मार्ग पर आर्यनगर पेट्रोल पंप के पास बहराइच से गोंडा की तरफ जा रहे बोलेरो तथा ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के दो लोगों की मृत्यु हो गयी।शेष अन्य घायलों को उपचार हेतु भेजा गया है।जिनका उपचार चल रहा है।सब लोग बोलेरो से राम की नगरी अयोध्या धाम को दर्शन करने गये थे।कि रास्ते में अचानक भीषण सड़क हादसा हो गया।मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या DL 12 CN 3831 बोलेरो से बहराइच की तरफ से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में  गोंडा की तरफ से आ रहे ट्रक वाहन संख्या UP 42 BT 4359 जिसमे सीमेंट लदी है,ने जोरदार टक्कर मार दिया ।जिससे बोलरो सवार 4 पुरुष  व 1 बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको तत्काल एंबुलेंस से इलाज हेतु जिला अस्पताल गोंडा उपचार हेतु भेजा गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल 1- सुनील तिवारी पुत्र साँवला प्रसाद तिवारी ऊम्र 50 वर्ष तथा 2- ननके तिवारी पुत्र सवाला प्रसाद तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी गण तिवारी पुरवा मनोहरा पुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती जो सगे भाई हैं। को मृत घोषित कर दिया। तथा घटना में अन्य घायलों 3- शिवम् मिश्रा पुत्र राम कृष्ण मिश्र उम्र 22 वर्ष निवासी ऊदई पुर थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती 4- बजरंगी पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी बदरहा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती 5- सौरभ पुत्र रचन तिवारी  08 वर्ष निवासी भटेरिया बलरामपुर का इलाज जिला चिकित्सालय गोण्डा में चल रहा है । यातायात व्यवस्था सामान्य है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।थाना प्रभारी कौड़िया बाजार अंकुर वर्मा  ने बताया कि घटना में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।मृतक के परिजनों की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड गये।यह भीषण सड़क हादसा घने कोहरे के कारण घटित हुआ

You can share this post!

ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में एक की मौत,बीस बच्चे घायल

सीएम योगी ने निभाया वादा, बेटियों को अब मिलेंगे ₹25 हजार

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments