Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

बलिदानी को जो सम्मान सांसद और विधायक नहीं दे पाए उसे प्रधान ने दिया

बलिदानी को जो सम्मान सांसद और विधायक नहीं दे पाए उसे प्रधान ने दिया

-देश के लिए खुद को न्योछावर करने वाले वीर सपूत को आज तक नहीं मिली थी पहचान

41 वर्ष शहीद हुए हो गया था, अभी तक किसी ने नहीं दिया था ध्यान

-अब बलिदानी रघुनाथ सिंह उपवन में सहेजी जाएगी रघुनाथ सिंह की समृतियां

-ग्राम प्रधान ने बलिदानी के परिवार को दिया भरोसा, तो उन्होनें इसके लिए धन्यवाद कहा

 बस्ती। भारतीय सेना के आपरेशन ब्लू स्टार वर्ष 1984 में बहादुरपुर ब्लाक के कुसम्ही खुर्द गांव का एक वीर सपूत अमर हो गया था। उसकी वीरता पर सेना को नाज हुआ और शौर्य चक्र से सम्मानित किया। लेकिन ग्राम पंचायत से लेकर जिले के जिम्मेदारों की नजर में उनका त्याग कोई खास नजर नहीं आया तभी तो उनके नाम पर कुछ करने की चाह नहीं रखी कभी । एक गेट तक नहीं हो पाया यह हम सभी के लिए शर्म का विषय है। इस बात को समझा तो उस ग्राम पंचायत के युवा प्रधान राम सुंदर ने। उन्होन

बलिदानी रघुनाथ सिंह उपवन के नाम प्रस्ताव बनाकर जगह दी। ताकि यहां उनकी स्मृतियों को सहेजा जा सके और युवा पीढ़ी भी गांव के इस लाल को जान व समझ सके। इनसे प्रेरणा ले और खुद को इस माटी का होने का गौरव महसूस कर सके। इसके विकास में प्रधान के साथ ब्लाक का कार्य देख रखे युवा बीजेपी नेता शैलेश दूबे का भी भरोसा मिला है। इस बलिदान दिवस पर ग्राम प्रधान राम सुंदर व बीजेपी शैलेंद्र दूबे ने बलिदानी के परिवार के साथ इस उपवन में पहली बार पौधरोपण कर शहीद दिवस मनाया है। ऐसा पहली बार हुआ कि 41 वर्ष बाद उनके नाम पर कुछ करने की पहल हुई है। बलिदानी की पत्नी सीता देवी व बेटी खुशबू सिंह व शैला सिंह ने इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है। कहा कि वह अब हमारे नहीं देश के हैं।सभी को उन पर गर्व होना चाहिए ।उनके स्मृतियों को सहेजने में सभी का योगदान जरूरी है। जिससे गांव क्षेत्र की युवा पीढ़ी उन्हे व उनके त्याग को याद रख सके। इस मौके पर मेजर चंद्र प्रकाश उपाध्याय, हवलदार अनिल यादव, मिठाई लाल, हरिगोविंद दूबे, दीपक सिंह, हरिओम सिंह, रंजीत सिंह, मुक्षदेव सिंह, अनूप सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

You can share this post!

बच गया पूर्व बसपा के मुख्य कोआर्डिनेटर उदयभान का परिवार

आज बकरा ईद पर तेज युग न्यूज़ की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर में मकशूर अहमद उर्फ मुन्ना पूर्व संभासद के घर जाकर ईद की बधाई दी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments