Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

बार-बार वरदान साबित हो रहा जीवनदायिनी एम्बुलेंस

बार-बार वरदान साबित हो रहा जीवनदायिनी एम्बुलेंस

बस्ती। शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे रजनीश सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र लगभग 30 साल,अपनी बाइक से कंपनी बाग की तरफ से अपने घर चंगेरवा, महासो,बस्ती के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक बस्ती जेल रोड कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रजनीश सिंह के पैर और सर में गंभीर चोट आई तभी मौके पर मौजूद लक्ष्मी यादव ने एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन करके इस घटना की सूचना दी,घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस संख्या 0701 पर कार्य कार्यरत पायलट घनश्याम वर्मा और ईएमटी रंजीत कुमार ने बिना देर लगाई गाड़ी को घटनास्थल की तरफ लेकर चल दिए, कुछ ही मिनट में घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को 108 की एंबुलेंस में तत्काल शिफ्ट करके अस्पताल के लिए चल दिए, रास्ते में घायल की हालत खराब होती चली गयी, उनके का पंजा कट गया था। जिससे काफी खून बह रहा था। ई एम टी रंजीत ने प्राथमिक उपचार करते हुए सबसे पहले घायल को फर्स्ट एड दिया जिससे उनका बहता हुआ खून रुक गया, रास्ते में घायल का ऑक्सीजन लेवल स्तर लगातार काम होते देख और स्थिति को गड़बड़ देखते हुए तत्काल 108 कंट्रोल रूम में उपस्थित आरसीपी डॉक्टर से सलाह लेकर मरीज को उचित दवाई, एवं ऑक्सीजन देते हुए घायल रजनीश को सुरक्षित हॉस्पिटल जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया।जहाँ उनका इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत में सुधार है।

You can share this post!

कानून के राज के मुंह पर वकील साहब का जोरदार तमाचा!

अंधाधुंध प्लास्टिक के प्रयोग से बढ़ रहा पर्यावरण को खतरा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments