Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

सरकारी रास्ते पर बीच में ही बना दिया धार्मिक स्थल, अधिकारी मौन

जहाँगीराबाद/बुलंदशहर

सरकारी रास्ते पर बीच में ही बना दिया धार्मिक स्थल, अधिकारी मौन

बोर्ड बैठक में अस्पताल को दी गई जमीन पर भी करवा दी धर्मिक स्थल की स्थापना

विकास त्यागी

बुलंदशहर.जहाँगीराबाद नगर में सरकारी भूमियों पर मन्दिर बनाने का चलन हो चला है। कानून की धज्जियां उड़ाकर ऐसे मंदिरों की स्थापना करवा रहे लोगों पर कार्यवाही तो दूर उनकी तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आंखें मूंद रखी हैं। बीच रास्तों में हो रहे ऐसे अवैध निर्माण कार्यों से आमजन का रास्ता रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में एक पूर्व सभासद सहित कुछ अन्य लोगों ने भी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं तहसील व नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना करने के बाद भी स्थिति ढाक के तीन पात है।

 जानकारी के मुताबिक नगर के बिन्नेर देवी रोड पर गाटा संख्या 1659 में सरकारी अभिलेखों में रास्ता दर्ज है। आरोप है कि इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा चुनावी रंजिश में अवैध रूप से एक धार्मिक स्थान का निर्माण कर रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है। विरोध करने पर दबंग झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे रहे हैं। मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से करने के बाद कुछ अधिकारियों की नींद तो टूटी लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। वहीं रास्ता बंद होने से लोगों को दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि रास्ते में धार्मिक स्थल का निर्माण एक वर्तमान सभासद की शह पर हुआ है। वहीं पिछली पंचवर्षीय योजना में नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में अस्पतालों के लिए जो भूमि देने का प्रस्ताव पास किया गया था उस पर भी कुछ लोगों ने धार्मिक स्थलों का निर्माण करवा दिया है। लगातार नियमों को ताक पर सरकारी भूमियों पर बनाये जा रहे धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की चुप्पी न जाने कब टूटेगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। 

क्या बोले अधिकारी----

मामला संज्ञान में है, लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यावाही की जाएगी। सरकारी भूमियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

नवीन कुमार, एसडीएम अनूपशहर।

नगर पालिका के स्वामित्व वाली भूमियों पर अतिक्रमण की शिकायत मिली है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। उनके आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


You can share this post!

उल्लास से मनेगा त्योहार, कई स्थानों पर की गई होलिका की स्थापना,

रास्ते में जलभराव होने से ग्रामीण गंदे पानी से निकलने पर मजबूर

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments