Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

बेरोजगार युवक/युवत्तियां जो 'ओ-लेवल (एक वर्षीय) एवं सी०सी०सी० (तीन माह) कम्प्यूटर प्रशिक्षण

बेरोजगार युवक/युवत्तियां जो 'ओ-लेवल (एक वर्षीय) एवं सी०सी०सी० (तीन माह) कम्प्यूटर प्रशिक्षण 

बिजनौर

 जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पिछड़े वर्ग के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवत्तियां जो 'ओ-लेवल (एक वर्षीय) एवं सी०सी०सी० (तीन माह) कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है, वे अपना आवेदन पत्र दिनाक 10 अक्टूबर, 2024 से दिनांक 30 अक्टूबर 2024 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाईट backwardwelfareup.gov.in दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आनलाईन कर सकते है। आनलाईन आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड करके उस पर यथास्थान हस्ताक्षर इत्यादि बनाकर जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, (जाति/आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध होना अनिवार्य है), हाईस्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र, अन्य सम्बन्धित प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सलग्न करते हुये आवेदन पत्र 02 प्रतियो में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा न० 138 विकास भवन बिजनौर में अन्तिम रूप से दिनांक 30 अक्टूबर 2024 की सांय 5.00 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि युवक/युवतियां के द्वारा 'ओ' लेवल कम्प्यूटर एंव सी०सी०सी० कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए पात्रता की शर्ते निम्नवत् है- कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है,  प्रशिक्षार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो,वार्षिक आय 100000.00 (एक लाख) से अधिक नही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट (backwardwelfare.up.nic.in) तथा कार्यालय पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन बिजनौर से प्राप्त की जा सकती है।

You can share this post!

ठगों ने फर्जी कॉल के माध्यम से लोगों को डराने और धोखा देने का नया तरीका अपनाया

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए विवादित बयान

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments