- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बसपा सुप्रीमो मायावती ने नए साल 2025 को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश और दुनिया भर में अपनी लगन और मेहनत से देश निर्माण में लगे सभी भारतीय लोगों को नए साल 2025 की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ। मायावती ने कहा कि जितनी बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश है, उसकी जनहित और जनकल्याण निभाने की उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी है। उसी के हिसाब से आचरण भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की व्यथाओं को लेकर बीता वर्ष जैसा भी गुजरा हो, अब नया साल 2025 छलावा और खोटी उम्मीद वाला न हो तो बेहतर रहेगा। व्यापक जन और देशहित में उत्तर प्रदेश और देश में कानून का बेहतर राज जरूरी है।
0 Comment