- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बस्ती के 33 मेधावी छात्र और छात्राएं हुई सम्मानित
बस्ती। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना लागू की है। इस योजना को ‘‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना’’ के नाम से संचालित किया गया है। प्रदेश सरकार का ध्येय है कि छात्र/छात्राओं को किसी भी आर्थिक समस्यां के कारण तकनीकी शिक्षा में पीछे न रहें। उन्हें आधुनिक तकनीक का ज्ञान होना जरूरी है। यह योजना युवाओं को कौशल विकास और शि{ाा प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने पर केन्द्रित है। इस योजना का उद्देश्य है कि युवाओं को नेतृत्व {ामता प्रदान करने के लि, आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान किया जाये। युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हुए रोजगार से लगाना तथा व्यावसायिक कौशल/शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनाना है। यह योजना युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार का महत्वपूर्ण कदम है।
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकर.ा योजना के अन्तर्गत उच्च/उच्चतर शिक्षा संस्थाओं स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल तथा नर्सिंगं आदि के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बिना पंजीकरण के लाभान्वित किया जाता है। बस्ती में भी इसके तहत जिलाधिकारी सभागार में लाइव कार्यक्रम हुआ। इसके तहत बस्ती के 33 इंटर और हाईस्कूल के छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कल की 13 और इंटर की 10 छात्र और छात्राएं षामिल रही। लखनउ में सीएम ने बस्ती के छात्र रंजीत सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेष षुक्ल, जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, विधायक अजय सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि हरीष सिंह, गुलाब सोनकर, मो. सलीम जवाहर चौधरी, जेडीई और डीआईओएस जगदीष षुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Comment