- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
पिलखुवा / हापुड़ न्यूज़
बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
पिलखुवा। कोतवाली पुलिस की बुधवार अल सुबह गाड़ी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। उनके कब्जे से 7.40 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, दो तमंचा, दो कारतूस और दो र खोखे बरामद हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार शिवरात्रिको लेकर चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि कृषि यंत्र मैनेजर से नौ लाख रुपये की लूट करने वाले बदमाश गाड़ी से सवार होकर रिलायंस रोड पर घटना करने की फिराक में आ रहे है। सूचना के आधार पुलिस टीम के साथ मिलकर रिलायंस रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थीं।एक गाड़ी गाजियाबाद से रिलायंस रोड पर पहुंची तो उसको रोकने का इशारा किया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में जिला गाजियाबाद थाना मसूरी कुशलिया निवासी नईम और दिल्ली त्रिलोकपुरी हाल निवासी मसूरी निवासी इंद्रजीत गोली लगनेसे घायल हो गए। नईम और इंद्रजीत ने सोमवार दोपहर को कृषि यंत्र कंपनी के मैनेजर उदयराम को लिफ्ट देने के बहाने उनसे नौ लाख रुपये का बैग लूटकर फरार ह हो गए थे। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों पर लूट, चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी समेत 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों का अन्य जनपदों ें आपराधिक इतिहास खंगाला ७जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई ईकी जाएगी।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
0 Comment