- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चूल्लू भर पानी में डूब मरिए विधायकजी
बस्ती। लगता है, कि आजकल विधायकजी के दिन ठीक से नहीं चल रहे हैे। जिस तरह आए दिन उनका नाम विवादों में रहता है, उससे तो यही लगता है, कि विधायकजी के अच्छे दिन ठीक नहीं चले रहें, नहीं तो उनके पुराने साथी सुनील सिंह विरोधी न हो जाते। बहरहाल, इस बार थाना दुबौलिया के ग्राम बभनपुरा की महिलाओं ने विधायकजी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि विधायकजी चूल्लू भर पानी में डूब मरिए। इसका वीडियो भी खूब चायरल हो रहा है। महिलाओं का आरोप है, कि विधायकजी ने पुलिस पर दबाव बनकर मंदिर के निर्माण कार्य को जीतू वर्मा के कहने पर रोकवा दिया। महिलाओं का कहना है, कि क्या विधायकजी सिर्फ जीतू वर्मा के वोट से जीते हैं? क्या बभनपुर के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया। यह भी कह रही है, कि अगर जीतू वर्मा का एक इंच भी जमीन हो तो वह लोग त्वरित निर्माण को रोक देगे। क्यों नहीं विधायकजी नपवाने आते, कहती है, यह बड़े शर्म की बात है, कि विधायकजी मंदिर के निर्माण के कार्य में सहयोग करने के बजाए विघ्न डाल रहे है। कहती है, कि वल लोग मंदिर में लक्ष्मी और गणेश सहित अन्य देवताओं की मूर्ति लगाना चाहती है, लेकिन विधायकजी लगने नहीं देना चाहते। महिलाओं ने विधायकजी के खिलाफ नारेबाजी भी किया। बभनपुरा की महिलाएं आस्था का केंद्र मां काली मंदिर के बाउंडीवाल का निर्माण करवा रही थी, महिलाओं का कहना है, कि विधायकजी ने तहसील और थाने पर दबाव बना कर काम को रोकवा दिया। महिलाएं इस बात को नाराज थी, कि 15 दिन हो गया लेकिन विधायकजी एक दिन भी यह देखने नहीं आए। अलबत्ता जीतू वर्मा के कहने पर निर्माण कार्य को रोकवा दिया। नेताओं को मीडिया बार-बार सलाह दे रही है, कि एक व्यक्ति के चलते अनेकों को विरोधी न बनाइए। वरना चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वैसे भी विधायकजी के विरोधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। विधायकजी को मीडिया यह सलाह दे रही है, कि वह बभनपुरा जाए और निर्माण कार्य में सहयोग करें, क्यों कि यहां के लोग विधायकजी से नाराज है। वैसे भी मंदिर निर्माण जैसे मामलों में नेताओं को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, क्यों कि यह आस्था से जुड़ा मामला होता।
0 Comment