- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चुनाव आयोग ने बजाया पंचायत चुनाव का बिगुल
-जनता के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 26 को होगा
बस्ती। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव का अपना कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जनता के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। 18 जुलाई से 13 अगस्त तक ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में
समाहित होने की दशा में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट की कार्रवाई होगी। बीएलओ के क्षेत्र का आंवटन होगा। 14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार होगी। पहली जनवरी 2025 को 18 साल पूरा होने वाले का नाम मतदाता सूची में शामिल होगा। 14 अगस्त से 22 सितंबर तक आनलाइन आवेदन होगा। 23 सितंबर से 29 सितंबर तक आनलाइन आवेदन का सत्यापन घर-घर जाकर होगा। 30 सितंबर से छह अक्टूबर तक परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार पांडुलिपि को तहसीलों में जमा करना होगा। सात अक्टूबर से 24 लवंबर तक निर्वाचक नामालियों के कंप्यूटरीकृत होगा। अंन्तिम सूची पांच दिसंबर को होगी। छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक सूची का निरीक्षण होगा। छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक दावा और आपत्तियां ली जाएगी। 13 से 19 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण होगा, और 15 जनवरी 26 को मतदाता सूची कां अंतिम प्रकाशन होगा।
0 Comment