Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

डीएम ने किया कोईलपुरा में बनी इंटरलाकिगं की जांच, गौशाला को भी देखा

डीएम ने किया कोईलपुरा में बनी इंटरलाकिगं की जांच, गौशाला को भी देखा

बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने ग्राम पंचायत कोइलपुरा व दुबखरा में मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कोइलपुरा में बनी इण्टरलाकिंग सड़क का स्थल पर माप करवाया गया। मापन, माप पुस्तिका में अंकित माप के समतुल्य आयी। ग्राम पंचायत दुबखरा में बन रही मिट्टी की सड़क का कार्य अभी प्रगति पर था एवं माप पुस्तिका नहीं भरी थी। एस्टीमेट से कम चौड़ाई पर स्थलीय माप पायी गयी। कारण पूछने पर अवगत कराया गया कि मात्र चकरोड़ में ही कार्य सम्भव है, चूंकि कृषक अपनी भूमि में निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। निर्देश हुए कि ऐसे में माप पुस्तिका वास्तविक कार्य के अनुसार ही भरी जाए।


 उन्होंने ग्राम पंचायत कोइलपुरा में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। सामान्य रखरखाव एवं पशुओं का सामान्य स्वास्थ्य ठीक पाया गया। ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं की भूमि पर हरे चारे की खेती करके चारा दिलवाया जा रहा है जो प्रशंसनीय है। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. पर दैनिक पंजिका में उनके हस्ताक्षर नहीं पाये गये। निर्देश हुए कि दैनिक पंजिका पर हस्ताक्षर अवश्य किये जायें। उन्होंने ग्राम पंचायत कोइलपुरा में जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम में मदनउमतंजपवद कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया एवं एप की बारीकियों को देखा। अपने समक्ष एक लाभार्थी का पंजीकरण कराया गया ंचच के प्रयोग में नेटवर्क की कुछ समस्या पायी गयी, जिससे सूचना कभी-कभी संरक्षित नहीं हो पा रही थी। उक्त को शासन के संज्ञान में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

You can share this post!

14 दिसंबर को शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने आरके फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया

आखिर गरीब श्रमिकों का क्या दोष, क्यों नहीं मिल योजनाओं का लाभ?

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments