Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

डीएम साहब, बीईओ अशोक कुमार को हर चीज में चाहिए कमीशन!

डीएम साहब, बीईओ अशोक कुमार को हर चीज में चाहिए कमीशन!

-सल्टौआ एवं रुधौली बीईओ अशोक कुमार के भ्रष्टाचार का हुआ उजागर

बस्ती। बहुत दिन बाद शिक्षक संघ के नेताओं ने किसी खंड षिक्षा अधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला है। नेताओं का कहना है, कि सल्टौआ/रुधौली के बीईओ को हर चीज में कमीशन चाहिए। बच्चों के भोजन में भी इन्हें हिस्सा चाहिए। इनकी रुचि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में कम और कमीशन में अधिक रहती है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से रुधौली और सल्टौआ के खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के विरुद्ध 19 बिंदुओं के शिकायती पत्र व साक्ष्य को प्रस्तुत कर विधिक व विभागीय कार्यवाही की मांग किया। बाद में जिलाध्यक्ष ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी रुधौली व सल्टौआ का अतिरिक्त प्रभार देखने वाले खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर सरकारी भवन गिराने, बच्चों के कार्यक्रम में जलपान व बैठक व्यवस्था न करने, सरकारी कार्यक्रम में विभाग से टेंट, कुर्सी, साउंड हेतु आए धन का गबन कर कार्यक्रम को ब्लॉक सभागार  में कराने, एमडीएम में भेजे गए बर्तन हेतु धन में हिस्सा मांगने, सर्विस बुक पूर्ण न करने, चयन वेतनमान समय से न लगाने, मासिक बैठकों में शिक्षकों के लिए आए जलपान के धनराशि का गबन करने सहित 19 बिंदुओं पर फोटो सहित साक्ष्य भेजागयाहै।  

जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा  कि पूर्व में सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बस्ती मंडल तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी। जिस पर सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा सुनवाई व साक्ष्य प्रस्तुत करने का पत्र भी जारी किया था जिस पर शिक्षकों व संगठन पदाधिकारियो ने शपथ पत्र के साथ शिकायत की पुष्टि की थी। परंतु अभी तक उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। ब्लॉक अध्यक्ष रुधौली शिवरतन ने बताया कि बीईओ द्वारा हर कार्य के लिए धनराशि की मांग की जाती है। बच्चो के खेल कूद प्रतियोगिता में भी प्रति विद्यालय 400 रुपये वसूली की मांग व्हाट्सएप ग्रुप पर इनके द्वारा की गयी थी। सूचना वायरल होने पर जिलाधिकारी ने इनको तलब भी किया था। इनके द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी बराबर किया जाता है जिसका ऑडियो अभी कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। जिस पर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेकर चेतावनी भी दी थी। मुख्यालय पर रात्रि निवास करने के शासन के आदेश के बावजूद जनपद अंबेडकरनगर से ड्यूटी करते हैं और शिक्षकों को किसी भी कार्य के लिए अनावश्यक उनके घर तक भी दौड़ना पड़ता है। ब्लॉक अध्य्क्ष सल्टौआ दुर्गेश यादव ने बताया कि समय से सर्विस बुक में फीडिंग न होने के कारण अधिकांश शिक्षक चयन वेतनमान के लाभ से विगत 4 माह से वंचित हैं। शिक्षकों के प्रशिक्षण में भी भोजन की व्यवस्था खराब ही रहती है।  बच्चों के 300 से अधिक आधार कार्ड बनवाने हेतु जन्म प्रमाणपत्र फॉर्म 4 माह से उनके कार्यालय पर पड़े हुए हैं अभी तक किसी भी बच्चे का आधार बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नही भेजवाया गया। इनके द्वारा विद्यालयों में  शिक्षकों को अनुपस्थित कर और धनराशि लेकर उसी दिन शिक्षकों का चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत कर दिया जाता है। उपरोक्त बिंदुओं पर कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई परंतु विभाग इनके ऊपर पूर्ण रूप से मेहरबान है और दो-दो ब्लाकों का अतिरिक्त प्रभार छह माह से इनको दिए हुए हैं।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रवीश मिश्र, सुधीर तिवारी, शिवप्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, राहुल सिंह, जिला संगठन मंत्री विवेक कांत, अविनाश दूबे, राम भवन यादव, विवेक प्रताप सिंह, प्रताप नारायण चौधरी, उमाशंकर पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, प्रभाकर पटेल, अविनाश दुबे, गिरजेश  सिंह ,मोहम्मद असलम, सोहनलाल, दीपचंद, नितिन कुमार, धर्मराज यादव, गोविंद, धर्मेंद्र कुमार, मनु प्रकाश, प्रसून श्रीवास्तव, रत्नेश्वर नारायण, राजीव सिंह, सुरेंद्र यादव,अनुराग श्रीवास्तव ,राजेश गिरी, रजनीश, मनीष मिश्रा, चंदन श्रीवास्तव, रेहाना परवीन, रीना कनौजिया, अनिल पाठक, संतोष पाण्डेय, हरेंद्र यादव, अखिलेश पाण्डेय, सनद पटेल, विजय यादव, अशोक यादव, सुरेश गौड़, आदि उपस्थित रहे।

You can share this post!

समस्याओं को लेकर ’ई-रिक्शा चालकों ने निकाला जुलूस

आखिर इतने छोटे से शहर में इतना होटल क्यों?

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments