- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
डड़वा भैया में मासूम बच्चों ढ़ो रहें बालू
बस्ती। विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत डड़वा भैया में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद कार्य को शुरू करवा दिया है। फिर से मानकविहीन तरीके से कार्य करवाया जा रहा है। पंचायत भवन में रैंप का कार्य निर्माण कार्य नाबालिग बच्चों द्वारा बालू से करवाया जा रहा है। स्थलीय पड़ताल में पाया गया कार्य पूरी तरीके से मानकविहीन करवाए जा रहें है। बिना मोरंग के रैंप का निर्माण कराया जा रहा है। मात्र दो बोरा मोरंग और लगभग दो ट्राली बालू के अलावा एक ट्राली ईंट मिला है। कुछ दिन पूर्व यहां पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण कुमार द्वारा शिकायतकर्ता विजय सेन के शिकायत पर जांच की थी जहां पर विभिन्न जगहों पर बिना कार्य कराए ही धन निकाल लिया गया जिसके लिए दो तत्कालीन व वर्तमान सचिव को दोषी मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तो कोई कार्रवाई नहीं हुआ इसको छुपाने में ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि मनोज चौधरी आनन फानन कार्य शुरू करवा दिए. यहां पर इतना पहरा लगा रखे हैं कि यदि कोई स्थलीय निरीक्षण करता है तो मारपीट पर भी आमद हो जाते हैं. आपको बताते चलें भ्रष्टाचार की खबर उजागर होने के बाद प्रधान प्रतिनिधि मनोज चौधरी ने स्थानीय पत्रकार को फोन लगाकर धमकी देते हुए देख लेने की बात कही है.। इसके पहले भी इस ग्राम पंचायत में पंचायत भवन को लेकर पहले भी धवस्तीकरण करवाया जा चुका है उसके बावजूद भी भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या भ्रष्टाचारियों को उच्च अधिकारियों से राहत मिलेगी या मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comment