- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
एंबुलेंस चालक ने वाहन में ही की एक लाख की ठगी
-वाहन नंबर यूपी62एटी6092 के प्राइवेट एंबुलेंस चालक सागर यादव के खिलाफ ठगी के आरोप में भदेष्वरनाथ के रामसरन प्रजापति की पुत्री गुडियां ने कोतवाली में लिखाया रपट
बस्ती। नौकरी के नाम पर ठगने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जिस दिन एक दो मुकदमा न दर्ज होता हो। ऐसा लगता है, कि मानो जिले में नौकरी के नाम पर ठगी की बाढ़ सी आ गई है। पुलिस और समाज को तब पता चलता है, जब मुकदमा दर्ज होता है। अब तो एंबुलेंस चालक भी लोगों को ठगने लगा। इसी तरह एक और मुकदमा कोतवाली में ठगी की षिकार भदेष्वरनाथ निवासी राम सरन प्रजापति की पुत्री गुड़िया ने वाहन नंबर यूपी 62 एटी 6092 के प्राइवेट एंबुलेंस चालक सागर यादव के खिलाफ ठगी के आरोप कोतवाली में केस दर्ज कराया।
लिखाए गए मुकदमें में कहा गया कि माता सुशीला का हाथ टूट गया था, प्राइवेट एंबुलेंस सागर यादव निवासी दुखरा थाना नगर को बुलाया गया। उसने मेरी माता से कहा कि तुम्हारी लड़की को सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवा दूंगा, इसके लिए एक लाख देना पड़ेगा। माताजी ने परदेष में रह रहे पिता को बताया, इस पर पिता ने चालक के खाते में एक लाख भेज दिया। कहा कि नौकरी भी लगवाया और पैसा भी वापस नहीं किया। पैसा मांगने पर गाली देता। फुटहिया चौरी के दरोगा से कहा गया उन्होंने कहा कि बीस बार उसके घर जा चुका हूं, मिलता ही नहीं। तब दारोगा से कहा कि साहब कौन ऐसा मुजरिम हैं, जिसके घर पर आप 20 बार गए, लेकिन वह नहीं मिला।
0 Comment