- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
सिंभावली/गढ़मुक्तेश्वर
एचपीडीए को सिंभावली क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग में बगैर नक्शा स्वीकृत अवैध निर्माण चिढ़ा रहे मुंह
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली क्षेत्र में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृति के अवैध कॉलोनाइजरों के द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृति के अवैध कमर्शियल भवनों का निर्माण हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण को ठेंगा दिखाते हुए अपनी चरम सीमा पर चल रहा है।
आपको बता दें कि सिंभावली क्षेत्र में हरोड़ा मोड टोडलपुर रोड सरूरपुर मोड बक्सर गांव में सिमरा गार्डन कॉलोनी के सामने सहित नवनिर्मित नेशनल हाईवे के किनारे अवैध कमर्शियल होटलों का निर्माण बहुत बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनाइजरों के द्वारा अवैध प्लाटिंग का भराव कर अवैध निर्माण करने का सिलसिला जारी है।
सूत्रों की माने तो हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करना मात्र एक दिखावा साबित हो रही है।जबकि वास्तविकता कुछ और है पहले अवैध निर्माण भवन स्वामी को नोटिस दिया जाता है। उसके उपरांत कंपाउंड करने के नाम पर होता है वसूली करने का खेल शुरू। अब देखना यह है कि क्षेत्र में चल रहे। अवैध कमर्शियल निर्माणाधीन भवनों पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई करती है या ध्वस्तीकरण की।
0 Comment