Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

एकता, देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को जागृत करना उद्वेष्यःविवेकानंद

एकता, देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को जागृत करना उद्वेष्यःविवेकानंद

बस्ती। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र की अध्यक्षता में सदर विधानसभा की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में यात्रा के रूट निर्धारण, जल-जलपान, भोजन, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा, जनसभा, यातायात व्यवस्था, कॉलेज सम्पर्क, मीडिया एवं सोशल मीडिया संचालन, एनसीसी-स्काउट-गाइड सहभागिता सहित प्रत्येक पड़ाव की जिम्मेदारी तय की गई। यह यात्रा ओडवारा से प्रारंभ होकर मुण्डेरवा तक जाएगी और जनसभा व संबोधन के साथ संपन्न होगी। बैठक में भाजपा सरकार द्वारा गन्ना के राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) में 30 रुपये की रिकॉर्ड वृद्धि पर समर्थन प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को जागृत करना है। इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ खिलाड़ी, युवा, महिलाएं, व्यापारी, किसान, मजदूर, शिक्षक, अधिवक्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि देश आज जिस सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकजुटता और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है, वह सरदार पटेल के सपनों का साकार रूप है। साथ ही योगी सरकार द्वारा गन्ना किसानों को दिए गए तोहफे का स्वागत करते हुए कहा कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। अब अगैती गन्ना 400 प्रति क्विंटल तथा सामान्य गन्ना 390 प्रति क्विंटल मिलेगा। किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में सरकार गन्ना मूल्य में कुल 85 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर चुकी है। इस ताजा निर्णय से प्रदेश के 46 लाख गन्ना किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। बैठक में पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, राकेश श्रीवास्तव, राजेश पाल चौधरी, रामानन्द नन्हे, शिवपूजन राजभर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, अमृत कुमार वर्मा, विनय यादव, राजकुमार शुक्ल, कुन्दन लाल वर्मा, रोली सिंह, शालिनी मिश्र, अमरेश पाण्डेय, सुरेन्द्र चौधरी, प्रदीप चौधरी, अरुण भारती, सुधाकर पाण्डेय, वागीश सिंह, पल्लव श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र जायसवाल, दिलीप भट्ट, अजय पाल, कामेंद्र चौहान सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You can share this post!

यह ‘मूल्य’ बृद्वि नहीं, ‘किसानों’ के साथ ‘धोखा’ःपटेल

चले’ थे ‘धर्म परिवर्तन’ कराने पहुंच गए ‘जेल’

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments