Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

एमेच्योर खो खो संघ की हुई बैठक

एमेच्योर खो खो संघ की हुई बैठक

बस्ती। एमेच्योर खो खो संघ,बस्ती की एक आवश्यक बैठक संघ के महामंत्री रमाकांत शुक्ल जी के निवास पर संघ के सचिव संतोष कुमार जायसवाल के नेतृत्व में की गयी। बैठक में गोरखपुर में 21 नवम्बर 2025 से सीनियर खो खो प्रतियोगिता एवं हरदोई में 28 नवम्बर 2025 से जूनियर खो खो प्रतियोगिता में बस्ती जनपद की खो खो टीम भेजनें के बारे में विचार विमर्श किया गया। संघ के अध्यक्ष राम जी पाण्डेय ने कहा कि बस्ती जनपद की सर्वश्रेष्ट महिला एवं पुरुष टीमों का चयन कर प्रतियोगिता में भाग लेनें के लिए भेजी जायेगी। महामंत्री रमाकांत शुक्ल जी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेनें के लिए कोई कमी नही रखीं जायेगी।संघ के संगठन मंत्री श्री अखिलेश यादव जी एवं उपाध्यक्ष श्री सुरजीत कुमार जी नें प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संघ द्वारा पुरस्कृत करनें की जानकारी दी।बैठक में मुख्य रूप से संघ के मुख्य संरक्षक श्री कैलाश दूबे जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रज्ञा सिंह जी,उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, शम्भू श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एडवोकेट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।संघ के पदाधिकारियों नें हरदोई में 28 नवम्बर 2025 से हो रही प्रतियोगिता में बालक वर्ग की जनपदीय खो खो टीम से भाग लेनें वाले खिलाड़ियों सैनी, शिवम, इरशाद अली, अंश्क पासवान, युवराज सिंह, हर्ष मौर्या, कृष्णा सिंह, अरपित, अंकित सोनी, दीपांकर, मोहम्मद कैफ, अफजल, मनीष का चयन किया जो कि प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम मैनेजर रौनक राजभर जी एवं टीम कोच आनन्द जी का चयन संघ द्वारा किया गया।

You can share this post!

मैडम, ‘हजार’ दो ‘हजार’ पकड़ने ‘वाले’ को ‘जांच’ न ‘दीजिए

‘पत्रकार’ का ‘समाज’ से ‘सीधा’ संपर्क ‘होता’ःडीआईजी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments