Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

एपीओ को 500 रुपया नहीं मिला तो मस्टरोल जीरो करवा दिया

एपीओ को 500 रुपया नहीं मिला तो मस्टरोल जीरो करवा दिया

बस्ती। विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत कोईलपुरा के प्रधान सियाराम चौधरी ने डीएम से मिलकर उनसे कहा कि एपीओ हर फाइल पर 500 रुपया मांगती, जिस फाइल पर पैसा नहीं मिलता, उसके मस्टरोल को जीरो करवा देती है। कहा कि समतय माता के स्थान जाने वाली पिच रोड से अरविंद यादव के खेत तक में मिटटी पटाई कार्य जुलाई 25 में करवाया गया, जिसमें एनएमएएस में कमी दिखाकर एपीओ मैडम ने परियोजना को जीरो करवा दिया। कहा कि उक्त परियोजना पर फिर 12 अगस्त 25 को एमआर जारी कराया गया, फिर 500 रुपया न मिलने के कारण पुनः जीरो कर दिया और नियम विरुद्व सचिव और महिला मेट को नोटिस जारी कर दिया, जबकि नोटिस जारी करने का अधिकार सिर्फ बीडीओ को ही है,, इतना ही नहीं मैडम एपीओ डीसी मनरेगा को भी लिख दिया। कहा कि उक्त कार्य का किसी अन्य से करवा लिया जाए ताकि श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान किया जा सके। कहा कि उक्त कार्य का बीडीओ और एडीओ आईएसबी के द्वारा किया जा चुका है। कहा कि मैडम एपीओ जिस फाइल पर 500 रुपया नहीं मिलता, उसे जीरो करवा देती है। इनके इस हरकत ब्लॉक भर के प्रधान पीड़ित हैं

You can share this post!

अध्यक्षजी बताइए, सिर्फ हर्रैया में ही क्यों फुल रेट पर टेंडर पड़ता?

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने फिर किया राशन वितरण,

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments