Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

गई थी, नेग लेने, लुट कर चली आई, मार भी खाया

गई थी, नेग लेने, लुट कर चली आई, मार भी खाया

-किन्नरों ने की पुलिस से दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

बस्ती। सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है, कि किन्नर गई थी, नेग लेने, नेग तो नहीं मिला, अलबत्ता उनकी सोने की कान की बाली और चार हजार अवष्य लूट लिया, कपड़ा भी फाड़ दिया। मारापीटा अलग से। घटना मंगलवार की गंदे नाले के पास टावर के समीप की है। आरती किन्नर ने ट्रांसजेण्डर सुरक्षा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सीओ रूधौली को पत्र देकर मारपीट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। बधाई मांगने गये किन्नरों के साथ मारपीट, गालिया देकर अपमानित करने, कपड़ा फाड कर पर्स में रखा 4 हजार रूपया, दो कानों की सोने की बाली छीन लिये जाने का मामला सामने आया है। पत्र में आरती किन्नर ने कहा है कि वह अपने गुरू काजल किन्नर हाल मुकाम बादशाह टाकीज के पीछे थाना कोतवाली की निवासी है, और पारम्परिक रीति रिवाज के अनुसार समाज में बधाई मांग कर गुजर बसर करती है। दो सितम्बर को वह गंदे नाले के पास टावर के समीप बने एक सफेद मकान के सामने साथी माही और जूही किन्नर के साथ खड़े होकर एक अन्य साथी का इन्तजार कर रहे थे। ठीक उसी समय मकान के मालिक जिनका नाम त्रिभुवन शुक्ल बताया उनके दो पुत्र अचानक गेट खोलकर बाहर आये और गालियां देने लगे, मारा पीटा, चार हजार रूपया दो कानों की सोने की बाली छीन लिया। स्थानीय लोगों के आ जाने पर किसी तरह से जान बची। आरती किन्नर ने समूचे मामले की जांच, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और रूपया, सोने के बाली की वापसी करने के साथ सुरक्षा की गुहार लगाया है। क्यों मारापीटा, कपड़ा फाड़ दिया, कान की बाली छीन लिया और पर्स से चार हजार निकाल लिया, इसका ठीक से पता नहीं चल पाया। अगर यह लूट है, तो गंभीर मामला है, और अगर कहीं अधिक नेग मांगने का मामला है, तो कहा नहीं जा सकता। चूंकि पहली बार किन्नरों के साथ में ऐसा हुआ इस लिए घटना की निंदा की जा रही है। पुलिस को इस मामले में गहराई से छानबीन कर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

You can share this post!

गौरव के माता और पिता ने मिलकर की सात करोड़ की ठगी

कलयुगः दादा और दादी को अपने बेटों से ही जान का खतरा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments