Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

ग्राम सदरपुर भैना में जल भराव व गंदगी से परेशान लोग

गढ़मुकतेश्वर न्यूज़ 


 ग्राम सदरपुर भैना में जल भराव व गंदगी से परेशान लोग 

 स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर की थी और 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती पर इसका शुभारंभ किया गया था। इस दिन, मोदी ने भारत के नई दिल्ली के राजघाट में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में भारत के नागरिकों को संबोधित किया और सभी से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।

यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2014 को राष्ट्रपति भवन में 1500 लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

 ये थे स्वच्छ भारत अभियान के पांच नारे! स्वच्छता, भारत की पहचान, हर गली, हर घर, साफ-सुथरा, धन्य भारत!

स्वच्छता ही शक्ति है, स्वच्छता ही समृद्धि है, स्वच्छता ही भारत है!

स्वच्छता से दूर रहेंगे रोग, स्वस्थ रहेगा भारत, उज्ज्वल होगा भविष्य!

स्वच्छता की राह पर चलें, भारत को स्वच्छ बनाएं, स्वच्छ भारत, सुंदर भारत!

सफाई से होगा जीवन सुखी, हर भारतवासी करें सफाई!

स्वच्छ भारत अभियान भारत में किए गए सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय अभियानों में से एक है। स्वच्छ भारत अभियान का मतलब है स्वच्छ भारत मिशन। यह अभियान भारत के सभी शहरों और कस्बों को स्वच्छ बनाने के लिए तैयार किया गया था। यह अभियान भारत सरकार द्वारा संचालित किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इस अभियान के शुरू होने के बाद समूचे भारत में गली मोहल्ला सड़क शहर गांव सभी में ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सफाई अभियान चलाया गया व बढ चढ कर छोटे बड़े नेताओं ने इस अभियान में भाग लिया  तो कहीं कहीं पर इस अभियान को पूण तरीके से सफाई की  गई लेकिन ज्यादा तर समूचे भारत मे इस अभियान को लेकर नेताओं में फोटो खिंचवाने की होड़ दिखाई दी स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित जनपद हापुड़ के ग्राम सदरपुर भैना के लोग जल भराव व गंदगी से  तंग आ चुके हैं ग्राम सदरपुर भैना में नाली हो या रास्ते या फिर तालाब सभी में जल भराव और गंदगी आपको देखने को मिल जाएगी आखिर सफाई की जिम्मेदारी किसकी है ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी की होती है जल भराव  होने के कारण मच्छर पैदा हो जाने से ग्राम वासियों को घातक बीमारी से भी जूझना पड़ सकता है क्या इसका प्रशासन इंतजार कर रहा है! पूर्व मैं भी ग्राम सदरपुर भैना के जल भराव वह गंदगी को लेकर शिकायतें की जा चुकी हैं! और अधिकारियों की टीम आती हैं! मात्र खाना पूर्ति कर चली जाती हैं! इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है!टीम आकर जांच भी कर चुकी हैं! लेकिन अभी तक जल भराव व गंदगी का समाधान नहीं हो पाया है! ग्राम वासियों का कहना है! कि हम शिकायत करें तो किसे करें!

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजनब

विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद हापुड़ के गुरुकुल महाविद्यालय पुष्पावती पूठ में यज्ञ एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments