Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

गढ़मुक्तेश्वर अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाई एआरएम हेमंत मिश्रा ने

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

 गढ़मुक्तेश्वर अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाई एआरएम हेमंत मिश्रा ने,

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हेमंत मिश्रा ने गढ़मुक्तेश्वर में अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाई है। एआरएम हेमंत मिश्रा ने अपनी टीम के साथ डिपो के सामने डग्गामार वाहनों को सवारी बिठाने से रोका। गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ और अन्य स्थानों के लिए रोज 60 से ज्यादा अवैध वाहन चलते हैं।ये वाहन पुलिस चौकी के पास से ही सवारियां बैठा लेते हैं। इससे विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। गढ़ नगर रोडवेज डिपो में कुल 148 बसें हैं। इनमें से 110 बसें रोज चलती हैं। ये बसें विभिन्न रूटों पर प्रतिदिन 350 फेरे लगाती हैं। एआरएम मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम ने खुद मोर्चा संभाला।गढ़-स्याना पुलिस चौकी के पास से डग्गामार वाहन मेरठ, गजरौला और हापुड़ के लिए सवारियां ले जाते हैं। ये वाहन तय सीमा से ज्यादा यात्री बैठाते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सिर्फ रोडवेज बसों का इस्तेमाल करें। हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में यह अभियान निगम की आय बढ़ाने और यात्री सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

डीआईजी के बाद भाजपा 11 टीम डीएम से मिली

सरकार कहती है, उत्तर प्रदेश की सड़क गड्ढा मुक्त,

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments