- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
गांव बपदा के पंचायती जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के कारण किसानों के खेतों में जा रहा
ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाया आरोप, नहीं करवाते काम
लाडवा, 1 जुलाई (नरेश गर्ग): लाडवा के गांव बपदा के ग्रामीणों ने गांव की पंचायत पर आरोप लगाया कि गांव के पंचायती जोहड़ का पानी बरसात के कारण ओवरफ्लो हो रहा है और अब वह उनके खेतों में जा रहा है। जिसके कारण उन्हें धान की फसल लगाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण किसान राजपाल, मनदीप, रामकरण, नसीब, विकास, सतीश, जयकुमार, संदीप, जसवीर आदि ने कहा कि लगभग दो महीने पहले गांव के पंचायती जोहड़ में एक व्यक्ति की डूबने के कारण मौत हो गई थी। स्थानीय प्रशासन व पंचायत द्वारा उसका शव निकालने के लिए जोहड़ की कुछ साइड पानी कम करने के लिए तोड़ी गई थी जो बाद में बनवाई ही नहीं गई। अब पिछले कई दिनों से लगातार बरसात चल रही है। जिसके करण जोहड़ का पानी उनके खेतों में जा रहा है और वह उनको अपने धान की फसल लगाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वह अपनी धान की फसल भी नहीं लग पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार मिट्टी से भरे कट्टों के साथ बंद करने का भी प्रयास किया जा रहा है। परंतु बरसात अधिक होने के बाद कारण बार-बार वह मिट्टी से भरे कट्टे गिर जाते हैं और जोहड़ का ओवरफ्लो पानी उनके खेतों में चला जाता है। उन्होंने पंचायत व प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से जोहड़ को सही करवाए ताकि उनके खेतों में पानी न जाए और वह सही प्रकार से समय रहते अपने धन की फसल लगा सके। उन्होंने कहा कि जोहड़ के अंदर जहरीले जानवर भी उनके खेतों में जा रहे हैं। जिसके कारण वह अपने खेत में जाने को भी मोहताज हो रहे हैं।
कई बार करवाया गया काम : सरपंच प्रतिनिधिगांव की पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार ने कहा कि इस समय पिछले कई दिनों से बरसात बहुत ज्यादा चल रही है। जिसके कारण इसको अभी ठीक नहीं करवाया जा सकता है, कई बार पंचायत द्वारा ठीक भी करवाया गया। परंतु पानी अधिक होने के कारण टूट जाता है। जैसे ही मौसम साफ होगा अच्छे प्रकार से उसको ठीक करवा दिया जाएगा।
0 Comment