Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

होली का हुड़दंग कही मंहगा न पड़ जाए पुलिस की होगी पैनी : सीओ रामकन

बुलंदशहर 

होली का हुड़दंग कही मंहगा न पड़ जाए पुलिस की होगी पैनी : सीओ रामकन

होली पर खुरापात करने वाले लोग नही बख्शें जायेगें।

सीओ की सख्त चेतावनी असमाजिक तत्वों पर पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही

राजेंद्र सिंह

रामघाट. होली के त्यौहार पर किसी व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने कोशिश की तो सख्त कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील की है सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पैनी नज़र रखने के सख्त निर्देष दिए है।

डिबाई पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन ने जन सागर टुडे के पत्रकार जेपी गौतम से वार्ता करते हुए बताया कि होली  का त्यौहार एक भाईचारे का त्यौहार है पुराने मनमुटाव रंजिश को भुलाकर  एक दूसरे से प्रेम पूर्वक गले मिलकर  होली मनाएं अगर कोई व्यक्ति रंग डालने की मना करता है तो उसके ऊपर जबरदस्ती रंग ना डालें और 

होली के त्यौहार पर शराब पीकर कोई  व्यक्ति बिना बजय गाली गलौज देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी वाहन को जाते समय फेंक कर रंग कीचड़ बिल्कुल नहीं मारे और गांव में कोई व्यक्ति शराब की अवैध बिक्री करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाने में बताएं या 112 नंबर कॉल कर सूचित करें 

उन्होंने रामघाट नरौरा छतारी डिबाई के सभी थाना प्रभारियों को सख्त  निर्देशित किया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र के गांव में असामाजिक  तत्वों पर कड़ी नजर रखनें तथा शस्त्रों को अधिक से अधिक जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं सभी ग्राम प्रधानों से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहां है कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर आचार संहिता लागू है ,अगर कोई व्यक्ति माहौल  बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।

You can share this post!

लोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस पुरी तरह अलर्ट।

श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नयाबास में आयोजित

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments