Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

हापुड़ क्षेत्र के बछलौता गाँव में छत गिरने से 3 मवेशियों की मौत एक घायल

हापुड न्यूज़

हापुड़ क्षेत्र के बछलौता गाँव में छत गिरने से 3 मवेशियों की मौत एक घायल

हापुड़ के बछलौता गांव में तेज बारिश के बीच एक घटना सामने आई। एक घेर की छत गिर गई। जिसमें लाखों रुपए की कीमत के 3 मवेशियों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर SDM समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे,

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राजपाल सिंह के घेर का लेंटर अचानक गिर गया। हादसे में घेर में बंधे चार मवेशी मलबे में दब गए। लेंटर गिरने से तेज धमाके की आवाज आई। जिससे आसपास के लोग जाग गए। मौके पर पहुंची बाबूगढ़ पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से राहत कार्य शुरू किया। मलबा हटाने पर तीन मवेशियों की मृत्यु की पुष्टि हुई। एक मवेशी घायल हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लेंटर कमजोर हो गया था। संयोग से हादसे के समय परिवार मकान के दूसरी तरफ सो रहा था।SDM सदर ईला प्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मवेशियों की मौत से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा दिलाने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

डड़वा भैया में मासूम बच्चों ढ़ो रहें बालू

हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एक दरोगा सस्पेंड और दो दरोगा लाइन हाजिर किया!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments