हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई अंबेडकर जयंती भीम अनुयायियों 133 वीं जयंती केक काटकर मनाई
बुलंदशहर.
हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई अंबेडकर जयंती भीम अनुयायियों 133 वीं जयंती केक काटकर मनाई
रविवार को शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव मामऊं में भारत रत्न भीमराव अंबेडकर का 133 वां जन्मदिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख पंकज कुमार गौतम एवं शिकारपुर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना ने बाबा साहब की प्रतिमा पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन किये अर्पित।
तथा भीम अनुयायियों के साथ मिलकर केक काटकर अंबेडकर जयंती मनाई गई ।
ब्लॉक प्रमुख पंकज कुमार गौतम ने बताया है कि बाबा साहब महान युगपुरुष,महान समाज सुधारक महान चिंतक,कानून विशेषज्ञ आर्थिक विशेषज्ञ बहुभाषी वक्ता संपादक व पत्रकार डॉ भीमराव अम्बेडकर कि आज 133 वीं जयंती के सुअवसर पर मैं उनके चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं!
पूर्व चेयरमैन फूलवती राना ने बताया है कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने लगातार जातिगत भेदभाव के उन्मूलन के लिए संघर्ष किया जिसने भारतीय समाज को खंडित कर दिया था और इसे पंगु बना दिया था, भारतीय इतिहास में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ये हमेशा हम लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे
अपने प्रगतिशील विचारों के चलते वह आज करोड़ों भारतीयों के साथ साथ दुनिया भर के लोगों के प्रेरणास्त्रोत हैं और हमेशा रहेंगे, उनके विचारों के साथ साथ उनका किरदार भी हम सबको धारण करना चाहिए जिससे कि समाज में शान्ति स्थापित हो और समानता व मानवता का शासन राज करे।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय चौधरी श्रीपाल सिंह बौद्ध नानक चंद बौद्ध शिव सिंह डॉ नरेश प्रधान इंद्रपाल सिंह रोबिन बबलू कुमार सिंह धर्मेन्द्र कुमार निगम सतपाल सिंह अरुण कुमार नीरज कुमार पूरण सिंह गजराज सिंह एलपी सिंह अंकुश प्रेमवीर विपिन जय किशोर आदि उपस्थित रहे।
Next article
सभी ने बाबा साहेब के बताए मिशन को आगे बढ़ाना है : राजीव आर्य
0 Comment