Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

हठवादी छोड़े सरकार, नहीं तो गरीब बच्चे हो जाएगें शिक्षा से वंचितः उदयशंकर शुक्ल

हठवादी छोड़े सरकार, नहीं तो गरीब बच्चे हो जाएगें शिक्षा से वंचितः उदयशंकर शुक्ल

-परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने के विरोध मंें शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बस्ती। परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने का आदेश वापस लिये जाने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ के आवाहन पर शिक्षकों और पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी  को सौंपा। शिक्षक पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुये और यहां से पद यात्रा करते हुये डीएम कार्यालय पहुंचे और एक स्वर से मांग किया कि सरकार विद्यालयों को बंद करने का निर्णय व्यापक हितों को लेकर तत्काल प्रभाव से वापस ले।

ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार का हठवादी रवैया ठीक नहीं है। कहां तो सबको शिक्षा के अधिकार, अवसरों से जोड़ना था और स्थिति ये है कि सरकार ही स्कूलों को बंद करने का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय ले रही है। इससे गरीबों के पाल्य शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। कहा कि सरकार अपना निर्णय वापस ले और परिषदीय स्कूलों में प्री-प्राइमरी भी संचालित कराना शुरू करे। कहा कि सबको शिक्षा का अधिकार देने का विधिक प्राविधान है और स्वयं कानूनों का उल्लंघन न करे। यदि विद्यालयों को मर्जर करने का निर्णय वापस न लिया गया तो प्रान्तीय स्तर पर संघर्ष को तेज किया जायेगा। जनपद मंें चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।

यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, देवेन्द्र वर्मा, चन्द्रभान चौरसिया, शैल शुक्ल, अभिषेक उपाध्याय, रीता शुक्ला, रामपाल   चौधरी, सतीश शंकर, राम प्रकाश शुक्ल, विनोद यादव, सन्तोष शुक्ला, राजीव पाण्डेय, त्रिलोकीनाथ, मारूफ खान, ओम प्रकाश पाण्डेय, अकिलेश कुमार, ओम प्रकाश, विजय वर्मा, अरूण कुमार, अभिषेक शुक्ल, सुनील पाण्डेय, आदित्यनाथ तिवारी, रविन्द्रनाथ, नरेन्द्र पाण्डेय, मुक्तिनाथ, राजेश कुमार, योगेश्वर शुक्ल, विवेक गौतम, रमेश विश्वकर्मा, आदित्य तिवारी, शिवम शुक्ल, राजेश पाठक, नवीन कुमार, सरिता पाण्डेय, प्रशान्त प्रियदर्शी, इन्दुबाला, राघवेन्द्र   उपाध्याय, रामरेखा, ज्योति सोनी, अफसापरवीन, महमूद आलम अंसारी, नीलम श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, विपिन शुक्ल, विजय बहादुर वर्मा, गुरूलाल, कन्हैयालाल भारती, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, विनय कुमार, सचिन शुक्ला, वैभव कन्नौजिया, रचना देवी, विनोद गुप्ता, अमित कुमार वर्मा, आनन्द कुमार शुक्ल, विन्दावती, सुमन श्रीवास्तव, दीपा पाण्डेय, सुनीता कुमारी, अभिषेक यादव, मंजेश राजभर, अंगद पाण्डेय, जय प्रकाश शुक्ल, पूनम पाण्डेय, सुशीला त्रिपाठी, शीला वर्मा, विभा, अनुराधा, अभिनव कुमार, रमेश चौधरी, प्रभाकर शुक्ल, अरूण शुक्ल, चन्द्रिका सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रशेखर शर्मा, विजय कुमार, प्रेमनाथ, रविन्द्रनाथ, अवनीश तिवारी, गिरजेश चौधरी, गौरव सिंह, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, भरतराम, शशिकान्त धर द्विवेदी, सुशील कुमार उपाध्याय, संध्या त्रिपाठी, ओंकार उपाध्याय, वृजेश कुमार पाण्डेय, रामचन्द्र शुक्ल, प्रणव मिश्र, अवध नरायन शुक्ल, अभिनव उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह, राजेश्वर शर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकायें और संघ  पदाधिकारी, मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी के साथ ही अनेक संगठनों के लोग  शामिल रहे।

You can share this post!

अनुराग लक्ष्य ने साहित्यिक सरोकारों को जीवन्त कियाःराजेंद्र चौधरी

सीडीए में हुआ अभिनन्दन समारोह

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments