- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
प्रेमी की गर्दन कटवाकर सिर थैले में रखकर साथ ले गई प्रेमिका, भाई के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत
मुरादाबाद
यूपी के मुरादाबाद निवासी सोनू की हत्या आईटीआई छात्रा मेहनाज ने अपने भाई सद्दाम और उसके दोस्त रिजवान के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने गुरुवार को छात्रा, उसके भाई और भाई के दोस्त को गिरफ्तार कर मर्डर केस का खुलासा कर दिया।
मुरादाबाद के थाना बिलारी के सहसपुर निवासी सोनू की हत्या आईटीआई छात्रा मेहनाज ने अपने भाई सद्दाम और उसके दोस्त रिजवान के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने गुरुवार को छात्रा, उसके भाई और भाई के दोस्त को गिरफ्तार कर मर्डर का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि सोनू ने छात्रा के फोटो खींच लिए थे और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक सोनू का सिर भी बरामद कर लिया।
प्रेमी की गर्दन कटवाकर सिर थैले में रखकर साथ ले गई प्रेमिका
मेहनाज और उसके भाई सद्दाम ने सानू की हत्या की योजना वारदात से चार दिन पहले ही बना ली थी। इतना ही नहीं भाई-बहन ने गांव के ही युवक के साथ मिलकर शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम भी दे डाला। इतना ही नहीं शातिर प्रेमिका सानू की गर्दन कटवाने के बाद खुद प्लास्टिक के थैले में डालकर उसका सिर लेकर गई बाद में उसे डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया।
जंगल में मिली थी सिर कटी डेडबॉडी
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि बिलारी के सहसपुर निवासी सोनू नौ सितंबर की शाम एक फोन आने पर अपने घर से चला गया था। वापस न आने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे। पिता साबिर ने 11 सितंबर की सुबह बिलारी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर के सैफनी क्षेत्र के जंगल में एक युवक की सिर कटी डेडबॉडी मिली है।
आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह
पुलिस और सोनू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पहचान सोनू के रूप में की। सोनू के पिता साबिर ने रामपुर के सैफनी के मोहल्ला मझरा निवासी मेहनाज और उसके भाई सद्दाम पर हत्या का शक जताया था। साबिर ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे से मेहनाज के प्रेम संबंध थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
भाई-बहन ने रची हत्या की साजिश
आरोपी सद्दाम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बहन मेहनाज बिलारी के थांवला गांव स्थित कॉलेज से आइटीआई कर रही है। वहां सोनू से मेहनाज की जान पहचान हो गई थी। सोनू की ननिहाल उसके पड़ोस में है। एक बार सोनू ने मोबाइल से उसकी बहन को पास में बैठा कर फोटो खींच लिए थे। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर सोनू उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इससे परेशान होकर भाई-बहन ने सोनू की हत्या की साजिश रची। इस हत्याकांड में सद्दाम ने अपने एक साथी रिजवान को भी शामिल कर लिया था। पुलिस ने गुरुवार शाम तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
0 Comment