Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है,

 जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है,

क्योंकि आज के दिन भारत में एक ऐसे व्यक्ति का जन्म हुआ जिसने भारत के इतिहास में ही नहीं बल्कि विश्व के इतिहास में भी अपना गौरवशाली स्थान बनाया। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा, सत्य और प्रेम को अपना हथियार बना कर देश को आजाद कराने में जो भूमिका निभाई, उससे पूरा विश्व आज भी आश्चर्य में डूबा हुआ है, उन्होंने जो कहा उसका जीवन में प्रदर्शन भी किया, उन्होंने कथनी और करनी के अंतर को व्यवहारिक रूप प्रदान करके लोगों को मार्ग दर्शन उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास में गांधी जी का नाम इसलिए भी स्वर्णमय शब्दों में दर्ज हुआ कि उन्होंने अपने पूर्ण जीवन को देश की गुलामी से मुक्त कराने के लिए समर्पित कर दिया और अपने जीवनकाल में ही उनके संर्घषों के फलस्वरूप देश को आजादी हासिल हुयी, परन्तु उनका मन सत्ता सुख के मोह से हमेशा दूर रहा और अपने अन्तिम समय तक वह साधारण जीवन-उच्च विचार की विचारधारा का साक्षात रूप बने रहे।  

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल कलेक्ट्रेट सभागार में 155वीं गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर दोनों महापुरुषों गांधी जी एंव लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज के दिन पूरा देश महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद करता है, और उनकी शिक्षाओं और विचारों से प्रेरणा प्राप्त करने का संकल्प लेता है। उन्होंने कहा कि अध्ययन करने गांधी जी के जीवन के अनेक आश्चर्यजनक पहलू हमारे सामने आते हैं, जो एक देशभक्त व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत और अनुकरणीय होते हैं। गांधी जी सत्य व अहिंसा के अलमबरदार, मानवीय मूल्यों एवं समानता के उद्घोषक, जाति भेदभाव के विरोधी, सर्वधर्म समभाव के पक्षधर, शांति के दूत, धैर्य एवं संकल्प के धनी, देश एवं राष्ट्र के भक्त, मानव, समाज एवं नारी के उत्थान के लिए समर्पित, सादगी और शालीनता की मूर्ति, पशु एवं समस्त क्रूरता के दुश्मन, आदि उनके जीवन के ऐसे पहलू हैं, जो भारत के इतिहास में इन विशेषताओं से सुसज्जित किसी एक भी व्यक्ति पर पूरे उतरते हों। यही कारण है कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के दर्शन से प्रभावित होकर संयुक्त राष्ट्र संघ की सामान्य सभा ने सर्वसम्मति से गांधी जी के जन्मदिन 02 अक्टूबर को विश्व के समस्त देशों में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि आज भी देश को उनकी शिक्षाओं की वैेसी ही आवश्यकता है, जैसी कल थी, आज भी उनका दर्शन कल की ही तरह प्रासंगिक है।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आज देश के दो महापुरुषों गांधी जी एवं शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिज्ञा करें कि हम सभी महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन एवं जीवन चरित्र को अंगीकार करें, तभी उनकी जयंती के ऐसे आयोजनों का उद्देश्य सार्थक होगा और उनके प्रति हमारी सच्ची संवेदनायें प्रर्दशित होगीं। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी जी ने भारत को शक्तिशाली एवं समृद्वशाली बनाने के लिए जो विचार व्यक्त किए वे आज भी प्रासांगिक हैं और देश में उनके विचारधाराओं पर स्वच्छता सहित अनेक कार्यक्रम संचालित हैं, जो भारत को विश्व में गौरवशाली स्थान उपलब्ध करा रहे हैं।

कलेक्ट्रेट प्रांगण में 02 अक्टूबर को गांधी जी की 155 वीं जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्र संग्राम सेनानी श्री लेखराज सिंह द्वारा झंडारोहण कर किया गया, तदोपरांत राष्ट्रगान एवं गार्ड आनॅर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को शाल औढ़ा कर सम्मानित किया और राजकीय कन्या विद्यालय की शिक्षकाओं एंव छात्राओं द्वारा राष्ट्र भक्ति पर आधारित गीत एवं रामधुन प्रस्तुत करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने उनको पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी सलाहुद्दीन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, कोषाधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।


गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः 6.15 बजे से 7.15 बजे तक जिला मुख्यालय तथा अन्य प्रमुख स्थानों के समस्त मार्गों पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी , प्रातः 8 से 9 वजे तक सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवनों पर कार्यालयाध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत समस्त कार्यालयों, विद्यालयों में महात्मा गांधी जी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा शिक्षण संस्थाओं, स्कूल एवं कॉलेजों में गांधीवादी जीवन का प्रचार तथा उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गोष्ठियां/वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयीं। इस अवसर पर पंचायतों एवं सार्वजनिक संस्थानों में गांधी जी के साम्प्रदायिक सदभावना एवं अस्पृश्यता निवारण विषयों पर भी गोष्ठियों का आयोजन भी किया गया तथा उसके बाल्मिकी बस्ती मौ0 जाटान बिजनौर में दलित बस्तियों की महिलाओं एवं बच्चों का साफ सफाई एवं प्लास्टिक/पोलोथीन के प्रयोग न करने के बारे में महिलाओं द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान का संचालन भी किया गया।                                  

जिलाधिकारी अंकित कुमार अगवाल द्वारा टीबी मुक्त हुए ग्राम प्रधानों को दिए गए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह

जिलाधिकारी अंकित कुमार अगवाल द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में टीबी मुक्त हुई ग्राम पंचायतों के 09 प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं गांधी जी की धातु की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। टीबी मुक्त घोषित ग्राम पंचायतों में जलीलपुर ब्लॉक के ग्राम रवाना, फेजीपुर, तालिबपुर, भेराखेड़ा तथा बाहमनसुरा, ब्लॉक कोतवाली के ग्राम बेनीपुर, हल्दौर के ग्राम कड़ापुर, नूरपुर के ग्राम मीरापुर तथा स्यौहारा ब्लॉक के ग्राम रानावाली शामिल हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी पंचायतों को टीबी मुक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की सराहना करते हुए उनको बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों में उनका सहयोग उपलब्ध होता रहेगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों का आहवान करते हुए कहा कि जनसहभागिता के आधार पर शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सफल बनाने में अपना योगदान दें, ताकि सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर उनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जिला पंचायत राज अधिकारी रिवजवान अहमद सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधान मौजूद थे। 

जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडे का प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर किया गया शुभारंभ तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित सामुहिक शपथ ग्रहण कराई

जिलाधिकारी अंकित कुमार अगवाल द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर पूर्वान्ह 10ः00 कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा पखवाड का प्रचार वाहन की हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित सामुहिक रूप से शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़े को पूर्ण गुणवत्ता और उसकी मूल मंशा के अनुसार संचालित कराएं और आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के प्रति जागरूकता पैदा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह, उप संभागीय अधिकारी परिवहन तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

You can share this post!

निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने उनके जीवन पर आधारित 12th फेल फिल्म बनाई

सोशल मीडिया पर फेल रही अश्लील सामग्री,मासूम बच्चों को देखने के लिए किया जा रहा मजबूर..!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments